Hindi

लक्ष्मी मां की बरसेगी कृपा! दिवाली पर लगाएं 8 लोटस मेहंदी डिजाइंस

Hindi

शानदार 8 लोटस मेहंदी डिजाइंस

सादा-सिंपल का जमाना पुराना हो गया है। इस दिवाली पर आप मां लक्ष्मी का पसंदीदा कमल पैटर्न चुनें और शानदार 8 लोटस मेहंदी डिजाइंस लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल हैंड ब्राइडल लोटस मेहंदी

शादी या सगाई के लिए दोनों हाथों पर फ्लोरल और बेल पैटर्न के साथ कमल का डिटेलिंग शामिल करें। इसमें अंगूठी स्टाइल और नेम आर्ट भी जोड़ा जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

मिनिमल लोटस डिजाइन

उंगलियों पर केवल छोटे-छोटे कमल के फूल बनाकर बीच की हथेली को आधा खाली छोड़कर बीच एक लोटल बनाएं। ये आजकल काफी ट्रेंड में है। ये मॉडर्न और क्लासी लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ-हैंड लोटस बेल डिजाइन

हाथ की कलाई से शुरू होकर हथेली तक कमल के फूलों की बेल बनाएं। बीच में पत्तियों और डॉट्स का इस्तेमाल इसे और खूबसूरत बनाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट और बैक हैंड लोटस कॉम्बो

फ्रंट हैंड पर बड़ा कमल और बैक साइड पर छोटा लोटस पैटर्न बनाएं। मां लक्ष्मी को लोटस काफी प्रिय होता है। ये सूट, लहंगा और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ जमता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस अरेबिक मेहंदी

अरबी पैटर्न में मोटी लाइनों के साथ बड़े-बड़े कमल के फूल बनाकर साइड फ्लो डिजाइन तैयार करें। ये हाथों को भरा-भरा लुक देता है। इसे आप दिवाली पर जरूर लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मंडला विद लोटस मेहंदी

हथेली के बीच गोल मंडला बनाकर उसके आसपास कमल की पंखुड़ियों का आर्ट जोड़ें। ये ब्राइडल और फेस्टिव दोनों लुक में चलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस पेसली फ्यूजन मेहंदी

पैसली (अंबी) पैटर्न के बीच कमल के फूल जोड़कर अनोखा फ्यूजन लुक तैयार किया जा सकता है। शादी और दिवाली फेस्टिवल के लिए ये एकदम परफेक्ट है।

Image credits: Asianet News
Hindi

ब्रेसलेट स्टाइल लोटस मेहंदी

कलाई पर ब्रेसलेट जैसा डिजाइन जिसमें कमल के फूल, पत्तियां और चेन पैटर्न का कॉम्बिनेशन हो। फिंगर पर भी इसे बनाएं। ये मॉडर्न स्टाइल पसंद करने वालों के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest

दिवाली हो या शादी दिखेंगी पटाखा, सजें शिवांगी जोशी के इस नए अवतार में

सर्दियों में भी फैशन रहेगा 100% बरकरार, बनवा कर रख लें 7 वूलन सूट सेट

तमन्ना भाटिया की तरह लगेंगी हसीन, बेस्टी की शादी के लिए चुनें 7 लहंगा डिजाइन

डीप कट लहंगा-चोली पहन पलक तिवारी ने बिखेरी अदाएं