तमन्ना भाटिया की तरह लगेंगी हसीन, शादी के लिए चुनें 7 लहंगा डिजाइन
Other Lifestyle Oct 17 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
सी-ग्रीन लहंगा डिजाइंस
हैवी सीक्वेंस और थ्रेड वर्क से सजा सी-ग्रीन लहंगा बेस्ट फ्रेंड की शादी के लिए परफेक्ट है। डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ आप इस तरह के खूबसूरत लहंगा आप अपने लिए चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिटेंड पर्पल लहंगा
अगर आपको सीक्वेंस या एंब्रॉयडरी लहंगा नहीं पसंद, तो इस तरह का क्लासिक लहंगा चुन सकती हैं। पर्पल कलर के लहंगे पर खूबसूरत प्रिंट दिया गया है। हल्का सा थ्रेड वर्क है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक गोल्डन जरी वर्क लहंगा
अगर आप चाहती हैं, कि महफिल में सब आपको ही देखें, तो ब्लैक लहंगा चुन सकती हैं। तमन्ना के इस लहंगा पर गोल्डन जरी का वर्क है, जो ब्लैक कलर को कॉम्पलीमेंट कर रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक प्लेन लहंगा
तमन्ना भाटिया का लहंगा बहुत ही प्यारा है। प्लेन पिंक लहंगा के फुल स्लीव्स ब्लाउज गॉर्जियस लुक क्रिएट कर रहा है। आप फैब्रिक लेकर इस तरह का लहंगा सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ व्हाइट पर्ल लहंगा
अब अगर लहंगा इतना प्यारा हो, तो कौन नहीं लुक की तारीफ करेगा। पूरा लहंगा पर्ल से बना हुआ है। पर्ल को सीधे ना जोड़कर लटकन बनाकर ऐड किया गया है, जिससे फ्लोइंग लुक मिला है।
Image credits: Insta- tamannaahspeaks
Hindi
गोल्डन लहंगा
तमन्ना का यह एम्बेलिश्ड लहंगा डिजाइन रॉयल और ग्लैमरस दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। जरी व सीक्विन वर्क इसके गोल्डन टोन को और भी शानदार बना रहा है। वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट है।
Image credits: Insta- tamannaahspeaks
Hindi
कहां से खरीदें तमन्ना की तरह लहंगा
अगर आप तमन्ना की तरह लहंगा लेना चाहती हैं, तो इनके इंस्टाग्राम पेज पर डिजाइनर का नाम एड होता है, वहां से जाकर ले सकती हैं। ऑफ लाइन मार्केट भी ट्राई कर सकती हैं।