Hindi

खरीद लें Priyanka सी 7 साड़ियां, सालभर नहीं सोचना पड़ेगा क्या पहनें

Hindi

ग्रे टिशू साड़ी

ग्रे कलर की टिशू साड़ी में प्रियंका मोहन स्टनिंग लुक दे रही हैं। ब्लैक ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पेयर किया है। खास ओकेजन के लिए आप इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट प्रिटेंड साड़ी

क्लासिक और एलिगेंट लुक चाहिए तो आप साउथ की अदाकारा प्रियंका मोहन सी ऑफ व्हाइट प्रिटेंड साड़ी जरूर वार्डरोब में रखें। ऑफिस गोइंग वुमन के लिए परफेक्ट च्वाइस है।

Image credits: instagram
Hindi

सितारों से सजी नेट साड़ी

वेडिंग सीजन में आप इस तरह की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। नेट की साड़ी पर सीक्वेंस वर्क काफी प्यारा लग रहा है। व्हाइट के अलावा आप दूसरे रंग की साड़ी इस पैटर्न में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो सिल्क साड़ी

गोल्डन जरी से सजे येलो साड़ी में प्रियंका मोहन बहुत ही हसीन लग रही हैं। साड़ी का बॉर्ड पर्पल रंग का है। पर्व-त्योहार के लिए यह साड़ी बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक गोल्ड जरी वर्क साड़ी

ब्लैक साड़ी में एक अलग ही खूबसूरती उभरकर सामने आती है। साड़ी पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी एवरग्रीन होती है, जिसे किसी भी  मौके पर पहनकर स्टाइलिश लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल शिफॉन साड़ी

इन दिनों पर्पल कलर की साड़ी या सूट काफी ट्रेंड में हैं। आप भी प्रियंका मोहन की तरह पर्पल साड़ी स्टाइल करके गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू लहरिया साड़ी

ब्लू कलर की लहरिया साड़ी भी शानदार लुक क्रिएट करती हैं। इस तरह की साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। अपने मनपसंद डिजाइनर ब्लाउज के साथ आप इस साड़ी को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

फैशनेबल लहंगे संग पहनें 7 कंट्रास्ट ब्लाउज, दिवाली में लगेंगी माशाअल्लाह

नहीं आती रंगोली बनाना? नो प्रॉब्लम... इस दिवाली ट्राई करें ये 8 Stencils Rangoli

Kids Mehndi Design: दिवाली पर बच्चों को लगाएं 7 सिंपल मेहंदी डिजाइन

नोरा फतेही जैसे ब्लाउज डिजाइन, हर अदा पर घायल होंगे सैयां !