Hindi

नहीं आती रंगोली बनाना? इस दिवाली ट्राई करें ये 8 Stencils Rangoli

Hindi

क्या होती है स्टैंसिल्स रंगोली

स्टैंसिल्स रंगोली रेडीमेड रंगोली होती है, जिन्हें रंगोली बनानी नहीं आती या फिर जो रंगोली बनाने की मेहनत नहीं करना चाहते और झटपट रंगोली बनाना चाहते हैं, वो इन रंगोली का यूज करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस डिजाइन स्टैंसिल रंगोली

आपको मार्केट में इस तरह से कमल के फूल वाली स्टैंसिल रंगोली आसानी से मिल जाएगी। आप कलर्ड या नॉन कलर्ड रंगोली ले सकते हैं और बाद में इसमें अपनी पसंद के कलर्स फिल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप स्टैंसिल रंगोली

घर के बड़े आंगन में इस तरह की राउंड शेप की स्टैंसिल रंगोली बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसमें स्टिक ऑन रंगोली भी आती है, जिसे आप चिपकाकर सालों साल तक यूज कर सकते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

ट्रेंडी स्टैंसिल्स रंगोली

अगर आप बड़ी और भरी हुई रंगोली घर के आंगन में बनाना चाहते हैं, तो इस तरह से मल्टी कलर शेड वाली रंगोली ले लें। जिसके ऊपर व्हाइट कलर के अलग-अलग पैच से डिटेलिंग की गई है।

Image credits: facebook
Hindi

लक्ष्मी चरण रंगोली

घर के आंगन में छोटे-छोटे लक्ष्मी चरण आप स्टैंसिल रंगोली से बना सकते हैं। इसके साथ ही आपको कमल के फूल, शुभ लाभ जैसे अलग-अलग पैटर्न भी मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेपर से बनाएं स्टैंसिल रंगोली

आप एक व्हाइट शीट लेकर इसे कैंची की मदद से कट करके ऐसा फ्लोरल डिजाइन भी बना सकते हैं। इसे आप जमीन पर रखें, ऊपर से कलर डालें और घर पर ही स्टैंसिल रंगोली बना लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टिक ऑन स्टैंसिल रंगोली

इस तरह के कुंदन, मोती और क्रिस्टल वर्क की हुई स्टैंसिल रंगोली भी आती है, जिसे आप घर के अंदर या बाहर आसानी से फर्श पर लगा सकते हैं और सालों साल इस रंगोली का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest

Kids Mehndi Design: दिवाली पर बच्चों को लगाएं 7 सिंपल मेहंदी डिजाइन

नोरा फतेही जैसे ब्लाउज डिजाइन, हर अदा पर घायल होंगे सैयां !

सोने की चमक पड़ जाएगी फीकी, दिवाली के लिए चुनें 7 गोटापट्टी साड़ी

दिवाली की चमक में निखारें खुद को! Stylish गर्ल्स खरीदें Kusha Kapila सी 8 साड़ी