नहीं आती रंगोली बनाना? इस दिवाली ट्राई करें ये 8 Stencils Rangoli
Other Lifestyle Oct 16 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
क्या होती है स्टैंसिल्स रंगोली
स्टैंसिल्स रंगोली रेडीमेड रंगोली होती है, जिन्हें रंगोली बनानी नहीं आती या फिर जो रंगोली बनाने की मेहनत नहीं करना चाहते और झटपट रंगोली बनाना चाहते हैं, वो इन रंगोली का यूज करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
लोटस डिजाइन स्टैंसिल रंगोली
आपको मार्केट में इस तरह से कमल के फूल वाली स्टैंसिल रंगोली आसानी से मिल जाएगी। आप कलर्ड या नॉन कलर्ड रंगोली ले सकते हैं और बाद में इसमें अपनी पसंद के कलर्स फिल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड शेप स्टैंसिल रंगोली
घर के बड़े आंगन में इस तरह की राउंड शेप की स्टैंसिल रंगोली बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसमें स्टिक ऑन रंगोली भी आती है, जिसे आप चिपकाकर सालों साल तक यूज कर सकते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
ट्रेंडी स्टैंसिल्स रंगोली
अगर आप बड़ी और भरी हुई रंगोली घर के आंगन में बनाना चाहते हैं, तो इस तरह से मल्टी कलर शेड वाली रंगोली ले लें। जिसके ऊपर व्हाइट कलर के अलग-अलग पैच से डिटेलिंग की गई है।
Image credits: facebook
Hindi
लक्ष्मी चरण रंगोली
घर के आंगन में छोटे-छोटे लक्ष्मी चरण आप स्टैंसिल रंगोली से बना सकते हैं। इसके साथ ही आपको कमल के फूल, शुभ लाभ जैसे अलग-अलग पैटर्न भी मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेपर से बनाएं स्टैंसिल रंगोली
आप एक व्हाइट शीट लेकर इसे कैंची की मदद से कट करके ऐसा फ्लोरल डिजाइन भी बना सकते हैं। इसे आप जमीन पर रखें, ऊपर से कलर डालें और घर पर ही स्टैंसिल रंगोली बना लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टिक ऑन स्टैंसिल रंगोली
इस तरह के कुंदन, मोती और क्रिस्टल वर्क की हुई स्टैंसिल रंगोली भी आती है, जिसे आप घर के अंदर या बाहर आसानी से फर्श पर लगा सकते हैं और सालों साल इस रंगोली का इस्तेमाल कर सकते हैं।