Hindi

नोरा फतेही जैसे ब्लाउज डिजाइन, हर अदा पर घायल होंगे सैयां !

Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस और डीप नेक का कॉम्बिनेशन हमेशा ग्लैमरस लगता है। आप रीविलंग लुक पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ब्लाउज में नेकलाइन डीप है तो लुक बैलेंस करने के लिए नीचे मोती बीड्स लगी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वन स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज फैशन से कभी बाहर नहीं होता है। सेसी+हॉट लुक के लिए इसे चुन जा सकता है। आपको बाजार में वन स्ट्रिप से लेकर पैडेड वर्क पर एक से बढ़कर ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज

यू नेक पर नोरा ने एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज पहना है, जहां स्लीव्स और बैक डिजाइन सोबर रखी गई है। आप लहंगे के साथ ऐसा लुक चुन सकती है। डीप नेकलाइन नहीं चाहिए तो नेट लगवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क कोर्सेट ब्लाउज

कोर्सेट ब्लाउज का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। आप भी पतिदेव को रिझाना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर कोर्सेट चुनें। रेडीमेड और ऑनलाइन ये ब्लाउज कई वैरायटी और पैटर्न पर खरीदें जा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क स्लीवकट ब्लाउज

व्हाइट नेट के साथ एक्ट्रेस ने स्टोन वर्क पर यू कट स्लीवलेस ब्लाउज चुनें। ये डिजाइन फैशनेबल लगती है। आप इसे बैकलेस विद डोरी संग स्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड शोल्डर पैडेड ब्लाउज

प्लेन रेड साड़ी को बोल्ड अवतार देते हुए नोरा ने स्वीटहार्ट डीप नेक पर ब्रॉड शोल्डर पर पैडेड ब्लाउज कैरी किया है। आप बस्ट साइज फ्लान्ट करना चाहती हैं तो ऐसी डिजाइन स्टिच कराएं।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

क्लोसेट में हॉल्टर नेक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ये लहंगा और साड़ी दोनों के साथ ग्लैमरस लगता है। आप रीविलंग लुक से बोर हो चुकी हैं तो इसे ट्राई कर सेसी लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram

सोने की चमक पड़ जाएगी फीकी, दिवाली के लिए चुनें 7 गोटापट्टी साड़ी

दिवाली की चमक में निखारें खुद को! Stylish गर्ल्स खरीदें Kusha Kapila सी 8 साड़ी

पलक तिवारी से 6 सूट डिजाइंस, 1k में रिक्रिएट कर पाएं एलिगेंट लुक

छठ पूजा में हाथों से दिखेगी त्योहार की रौनक, लगाएं पारंपरिक मेहंदी के 7 डिजाइन