Hindi

छठ पूजा में हाथों से दिखेगी त्योहार की रौनक, लगाएं मेहंदी के 7 डिजाइन

Hindi

छठ पूजा डिजाइन

छठ की पूजा में महिलाएं पारंपरिक रूप से सजती हैं और हाथों में मेहंदी लगाती हैं। आप छठ की पूजा करती महिला के चित्र वाली मेहंदी सजा सकती हैं।  

Image credits: PINTEREST
Hindi

फूलों और हाथी के डिजाइन से सजाएं मेहंदी

पारंपरिक मेहंदी डिजाइन में आप हाथी, फूल और कमल का डिजाइन सजाकर त्योहार में खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

हाथों में आसानी से सजने वाली अरेबिक मेहंदी भी छठ में लगा सकती हैं। ऐसी मेहंदी बनाना और भरना सिंपल होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

जालदार मेहंदी डिजाइन

आप मिनिमल मेहंदी के साथ उंगलियों में जालदार डिजाइन बना सकती हैं। चाहे तो पूरी उंगलियों को ऐसी डिजाइन से सजाएं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर लीफ मेहंदी

फ्लावर लीफ मेहंदी किसी भी खास ओकेजन में आसानी से लगाई जाने वाली मेहंदी है। आप चाहे तो ऐसी बेल के बजाय पूरे हाथों को पारंपरिक फूल पत्तियों वाले डिजाइन से भर दें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सर्कल बैक हैंड डिजाइन मेहंगी

बैक हैंड में भी आप सुंदर मेहंदी सजाकर त्योहार की रौनक बढ़ाएं। सर्कल मेहंदी के चारो तरफ फ्लावर या लीफ से मेहंदी सजाएं।

Image credits: instagram

पटाखों और फुलझड़ी की आवज से डर रहे हैं पेट्स, इन 6 तरीकों से करें सेफ

वाटर कैंडल से दिवाली डेकोर को दें लग्जरी टच, मिनटों में करें तैयार

जया किशोरी जैसी निखरेगी स्किन, बेसन फेसपैक संग लगाएं ये जादुई वॉटर

दिवाली पर लगेंगी पटाखा, पहनें हार्दिक पांड्या की GF से 8 क्लासी लहंगे