वाटर कैंडल से दिवाली डेकोर को दें ग्लैमर, मिनटों में तैयार करें घर पर
Other Lifestyle Oct 15 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
लास्ट मिनट वाटर कैंडल
दिवाली का त्योहार रोशनी और खुशियों का है। अगर आपके पास समय कम है और आप अपने घर को जल्दी से सजाना चाहते हैं, तो ये आसान और खूबसूरत लास्ट मिनट वाटर कैंडल DIY आपके लिए परफेक्ट है।
Credits: Instagram
Hindi
वाटर कैंडल बनाने के लिए सामग्री
कांच का गिलास या जार
मोती, चमकीले पत्थर, माला
फूलों की पंखुड़ियां
पानी (साफ या कलरफुल)
तेल (सरसों या एसेंशियल ऑयल)
रूई की बत्ती
एल्युमिनियम फॉयल
Image credits: Instagram
Hindi
गिलास तैयार करें
वाटर कैंडल बनाने के लिए सबसे पहले एक साफ कांच का गिलास या जार लें।
Image credits: Instagram
Hindi
गिलास डेकोर करें
अब जार या गिलास में मोती, चमकीले पत्थर, फूलों की पंखुड़ियां और माला डालें। इसमें आप अपने पसंद की दूसरी चीजें भी डाल सकती हैं, जो गिलास में अच्छा लगे।
Image credits: Instagram
Hindi
गिलास या जार में पानी भरें
गिलास में साफ पानी डालें। आप चाहें तो इसे कलरफुल भी बना सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
तेल डालें
पानी को पूरा न भरें, ऊपर थोड़ा स्पेस छोड़ें और उसमें तेल डालें, ताकी बत्ती जल सके।
Image credits: Instagram
Hindi
बत्ती तैयार करें
रूई की बत्ती लें, इसे तेल में भिगोएं और छोटे एल्युमिनियम फॉयल के बीच में फंसाएं गिलास के पानी के ऊपर बत्ती रखें। यह फ्लोटिंग बत्ती बन जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
वाटर कैंडल तैयार है
जिस कोने या टेबल पर इसे रखना है वहां रखें। बत्ती को जलाएं और अपने घर को रोशनी और दिवाली की खुशियों से भर दें।