Hindi

पुराने फिगर में लौंटी ऐश्वर्या राय बच्चन, ब्लैक ड्रेस में बिखेरा जलवा

Hindi

ऐश्वर्या का ब्लैक अवतार

ऐश्वर्या राय आज भी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लैक ड्रेस में अपना नया अवतार दिखाया। 

Image credits: instagram
Hindi

क्या ऐश्वर्या ने किया वेट लॉस

ऐश्वर्या इस ब्लैक ड्रेस में पहले के मुकाबले बहुत ही पतली नजर आईं। जिससे लोग बोल रहे हैं, कि उन्होंने काफी वेट लॉस किया है। एक्स मिस वर्ल्ड का यह नया लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

पेरिस लोरियल फैशन वीक में ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय हाल ही में पेरिस लोरियल फैशन वीक 2025 में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक शेरवानी पहना था। शेरवानी के स्लीव्स और नेकलाइन पर रियल डायमंड का वर्क किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

ड्रेस के डिजाइनर कौन?

ऐश्वर्या के इस आउटफिट को फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। ब्लैक ड्रेस पर डायमंड की चमक उभर कर सामने आ रही थी। ऐश्वर्या के ड्रेस की भी खूब तारीफ लोग कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिग्नेचर लिपस्टिक में ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय बच्चन ने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक शेरवानी के साथ अपनी सिग्नेचर रेड लिपस्टिक को जोड़ा था। जो उनकी निखार में चार-चांद लगा रहा था।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश्वर्या का ड्रेस करें कॉपी

अगर आप भी ऐश्वर्या राय की तरह ब्लैक ड्रेस की दिवानी हैं, तो क्यों ना इस दिवाली आप ब्लैक शेरवानी स्टाइल करें। 

Image credits: instagram

मायके में पहनें 6 अनारकली-शरारा दुपट्टा सेट, दिवाली+छठ पर लगेंगी डीवा

फिर लौट आया सलवार का फैशन, फेस्टिवल में खरीद कर रख लें 7 लेटेस्ट डिजाइन

शॉर्ट ड्रेस पहन नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी B-टाउन की हसीनाओं को देती हैं टक्कर

दिवाली में चौड़े कंधे को दिखाएं थोड़ा स्लिम, पहनें Huma Qureshi से 7 फैंसी ब्लाउज