Hindi

दिवाली में चौड़े कंधे को दिखाएं स्लिम, पहनें Huma Qureshi से 7 ब्लाउज

Hindi

डबल स्ट्रैप स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

अगर आपके चौड़े कंधे हैं, तो दिवाली में खूबसूरत और स्लिम दिखने के लिए आप हुमा कुरैशी सा डबल स्ट्रैप स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेकलाइन फुल स्लीव ब्लाउज

अगर सीक्वेंस साड़ी पहनी है, तो दिवाली में तो उसके साथ डीप नेकलाइन फुल स्लीव ब्लाउज पहनें। इससे चौड़े कंधे को पतला दिखाने में मदद मिलेगी। 

Image credits: Huma Qureshi/instagram
Hindi

स्लीवलेस सीक्वेन ब्लाउज

स्लीवलेस सीक्वेन ब्लाउज भी खूब चलन में हैं। आप हल्के फैब्रिक की साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

¾ स्लीव ब्लाउज

चौड़े कंधे के साथ ¾ स्लीव ब्लाउज खूब पसंद किए जाते हैं। आप प्रिंटेड साड़ी के साथ ऐसे प्लेन ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Huma Qureshi/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

अगर आप नेट की साड़ी पहन रही हैं, तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन कर भी खूबसूरत दिख सकती हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन ट्राय करें। 

Image credits: Huma Qureshi/instagram
Hindi

फुल स्लीव ब्लैक प्लेन ब्लाउज

फुल प्लेन स्लीव ब्लाउज अलमारी में जरूर रखें। ब्लैक ब्लाउज एक नहीं बल्कि कई साड़ियों के साथ चल जाते हैं। 

Image credits: Huma Qureshi/instagram
Hindi

डोरी सीक्वेन ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज पहनने का शौक है, तो बैक में डोरी जरूर लगवाएं। इससे फुल सपोर्ट मिलता है और ब्लाउज की फिटिंग भी बेहतर रहती है।

Image credits: instagram

10-50Rs की माला आएगी काम, बनाएं चोटी वाली 7 चुनिंदा हेयरस्टाइल

डबल रिजल्ट देंगे 9 क्लीनिंग हैक, बिना थके दिवाली का काम करें आधा

साड़ी सूट से भी ज्यादा लगेंगे रीगल! 6 शरारा पैंट पहन दिवाली में दिखाएं ठाठ!

दिवाली के लिए खरीदें 7 रेडीमेड ब्लाउज, डार्क साड़ी संग जचेगी सुंदर