अगर आपके चौड़े कंधे हैं, तो दिवाली में खूबसूरत और स्लिम दिखने के लिए आप हुमा कुरैशी सा डबल स्ट्रैप स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं।
अगर सीक्वेंस साड़ी पहनी है, तो दिवाली में तो उसके साथ डीप नेकलाइन फुल स्लीव ब्लाउज पहनें। इससे चौड़े कंधे को पतला दिखाने में मदद मिलेगी।
स्लीवलेस सीक्वेन ब्लाउज भी खूब चलन में हैं। आप हल्के फैब्रिक की साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।
चौड़े कंधे के साथ ¾ स्लीव ब्लाउज खूब पसंद किए जाते हैं। आप प्रिंटेड साड़ी के साथ ऐसे प्लेन ब्लाउज पहनें।
अगर आप नेट की साड़ी पहन रही हैं, तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन कर भी खूबसूरत दिख सकती हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन ट्राय करें।
फुल प्लेन स्लीव ब्लाउज अलमारी में जरूर रखें। ब्लैक ब्लाउज एक नहीं बल्कि कई साड़ियों के साथ चल जाते हैं।
स्लीवलेस ब्लाउज पहनने का शौक है, तो बैक में डोरी जरूर लगवाएं। इससे फुल सपोर्ट मिलता है और ब्लाउज की फिटिंग भी बेहतर रहती है।
10-50Rs की माला आएगी काम, बनाएं चोटी वाली 7 चुनिंदा हेयरस्टाइल
डबल रिजल्ट देंगे 9 क्लीनिंग हैक, बिना थके दिवाली का काम करें आधा
साड़ी सूट से भी ज्यादा लगेंगे रीगल! 6 शरारा पैंट पहन दिवाली में दिखाएं ठाठ!
दिवाली के लिए खरीदें 7 रेडीमेड ब्लाउज, डार्क साड़ी संग जचेगी सुंदर