Hindi

10-50Rs की माला आएगी काम, बनाएं चोटी वाली 7 चुनिंदा हेयरस्टाइल

Hindi

खूबसूरत चोटी हेयरस्टाइल्स

सिर्फ 10 से 50 रुपये की सिंपल फूलों की माला लगाकर आप कम बजट में रॉयल और ट्रेंडी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। यहां देखें ऐसी खूबसूरत चोटी हेयरस्टाइल्स, जिन्हें आप खुद बना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फिशटेल ब्रेड विथ लोटस स्ट्रिंग

आप इस तरह की फिशटेल चोटी भी बना सकती हैं। इसमें बीच-बीच में जूलरी और एंड में फूलों की हल्की माला फंसाकर मॉडर्न देसी लुक पाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

गजरा क्रिस-क्रॉस चोटी हेयरस्टाइल

सिंपल थ्री-स्ट्रैंड ब्रेड बनाकर आप उसके साथ ऐसी गजरा क्रिस-क्रॉस चोटी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इस तरह का गजरा ट्विस्ट पूजा या त्योहारों के लिए परफेक्ट है।

Image credits: social media
Hindi

फुल लंबी ब्रेड विद सजावटी माला

लंबे बालों पर ये स्टाइल सबसे ज्यादा ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लगेगी। नॉर्मल तीन स्ट्रैंड्स की चोटी बनाएं और 10-20 रुपये की माला को ब्रेक करके बीच-बीच में रबरबैंड जैसे बांधकर इसे बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लीक चोटी गेंदा हेयरस्टाइल

थोड़ी मॉडर्न लेकिन देसी टच वाली स्टाइल चाहिए तो स्लीक चोटी गेंदा हेयरस्टाइल बनाें। माला को पतली स्ट्रिप में अलग करें। इसे ब्रेड की जगह ऊपर से जूड़ा की तरह पिन करें।

Image credits: instagram
Hindi

ओपन हेयर लेयरिंग मल्टी माला स्टाइल

चोटी से अलावा स्टाइलिश लुक के लिए ये खुले बाल भी कमाल का ऑप्शन है। इसमें ऊपर से 2-3 माला तो हेयर पिंस अटैच करके हैंग कर दें और आपका लुक रेडी है। 

Image credits: instagram
Hindi

डच ब्रेड मिनी माला हेयरस्टाइल

ये ब्राइड्समेड और फेस्टिव लुक के लिए बढ़िया है। इसमें मल्टीपल डच ब्रेड (उल्टी फ्रेंच चोटी) बनाएं और क्राउन एरियाल में मिनी माला को अटैच करें। उसे गोल रोल करके पिन करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग ब्रेट विद गजरा रैप

गजरा और चोटी का कॉम्बो ही सबसे रॉयल लगता है। आप गर्दन के पास से ढीली चोटी बनाएं और उसमें रोल करके जितना लंबा चाहें गजरा रैप कर दें। ये हेयरस्टाइल कमाल का ग्रेस देगी। 

Image credits: instagram

डबल रिजल्ट देंगे 9 क्लीनिंग हैक, बिना थके दिवाली का काम करें आधा

साड़ी सूट से भी ज्यादा लगेंगे रीगल! 6 शरारा पैंट पहन दिवाली में दिखाएं ठाठ!

दिवाली के लिए खरीदें 7 रेडीमेड ब्लाउज, डार्क साड़ी संग जचेगी सुंदर

हॉल्टर नेक से V नेक तक, दिवाली में ट्राय करें जाह्नवी कपूर से 7 फैशनेबल ब्लाउज