Hindi

डबल रिजल्ट देंगे 9 क्लीनिंग हैक, दिवाली पर बिना थके काम करेंगे आधा

Hindi

दिवाली क्लीनिंग के 9 स्मार्ट हैक

अगर आप समझदारी और सही तरीका अपनाएं, तो दिवाली की बड़ी सफाई भी बिना स्ट्रेस और थकावट के पूरी की जा सकती है। यहां जानिए 9 ऐसे स्मार्ट हैक्स जो काम आधा करेंगे और रिजल्ट डबल!

Image credits: Freepik
Hindi

मैट्रेस, पर्दे और सोफा की सफाई

बड़े आइटम उठाना सबसे ज्यादा थकाने वाला काम होता है। कार्पेट और सोफा पर बेकिंग सोडा छिड़ककर 15 मिनट बाद वैक्यूम करें। मैट्रेस पर बेडशीट हटाकर स्प्रे डियोड्राइजिंग करें।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे करें कर्टेन क्लीनिंग

कर्टेन को वॉशिंग मशीन में डाले बिना स्टीमर या हैंडहेल्ड क्लीनर से साफ करें इससे घंटों की मेहनत मिनटों में निपट जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

थकान फ्री डीप क्लीनिंग

बार-बार रगड़ने और झाड़ने की झंझट छोड़िए। एक स्प्रे बोतल में गर्म पानी और 2 चम्मच सिरका भरें। गंदगी पर स्प्रे करें और 10 मिनट छोड़ दें। स्क्रबिंग की जरूरत ही नहीं होगी। 

Image credits: Getty
Hindi

जिद्दी दागों की क्लीनिंग

बाथरूम, टॉयलेट या जिद्दी दागों के लिए भी क्लीनिंग टिप यूज करें। बेकिंग सोडा छिड़कें और ऊपर से सिरका स्प्रे करें। झाग उठने पर बस ब्रश घुमा दें फिर सफाई खुद हो जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

रूम बाय रूम फॉर्मूला अपनाएं

सबसे बड़ी गलती होती है पूरा घर एक ही दिन में साफ करने की कोशिश करना। एक बार में सिर्फ एक एरिया चुनें। हर दिन सिर्फ 1-2 घंटे दें।

Image credits: Getty
Hindi

टारगेट एरिया करें फिक्स

छोटे-छोटे टारगेट बनाएं जैसे – आज सिर्फ अलमारी, आज केवल पर्दे और कुशन कवर। इससे शरीर पर लोड नहीं आता और काम खुद-ब-खुद पूरा होता जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

5 मिनट के माइक्रो टास्क

छोटे-छोटे टास्क करें। फोन पर बात करते समय शेल्फ पोंछ लें। टीवी देखते हुए ड्रॉअर री-अरेंज करें, चाय बनाते समय स्टील सिंक चमका लें और बाथरूम जाते वक्त बर्तन का स्पॉन्ज डुबो दें।

Image credits: Freepik
Hindi

फालतू चीजों के अलग करें

सफाई का आधा वजन उन चीजों से आता है जो हम रखते तो हैं पर इस्तेमाल नहीं करते। एक बॉक्स रख लें – रखना, निकालना और दान करना। 

Image credits: Asianet News
Hindi

पहले डिक्लटर करें

स्टोर रूम, अलमारी और किचन में पहले डिक्लटर करें। कम चीजें होंगी तो झाड़ना, पोछा और अरेंजमेंट आसान हो जाएगा ये तरीका आपको साफ-सुथरा स्पेस और कम मेहनत दोनों देगा।

Image credits: Getty

साड़ी सूट से भी ज्यादा लगेंगे रीगल! 6 शरारा पैंट पहन दिवाली में दिखाएं ठाठ!

दिवाली के लिए खरीदें 7 रेडीमेड ब्लाउज, डार्क साड़ी संग जचेगी सुंदर

हॉल्टर नेक से V नेक तक, दिवाली में ट्राय करें जाह्नवी कपूर से 7 फैशनेबल ब्लाउज

1K में पाएं डिजाइनर लुक, वेलवेट कपड़ा लेकर टेलर से सिलवाएं 6 सूट सेट