Hindi

1K में पाएं डिजाइनर लुक, वेलवेट कपड़ा लेकर टेलर से सिलवाएं 6 सूट सेट

Hindi

लेटेस्ट वेलवेट सूट डिजाइंस

वेलवेट का फैब्रिक दिखने में लग्जरी होता है, फॉल अच्छा देता है और कम बजट में भी रिच अपीयरेंस देता है। यहां देखें 7 वेलवेट सूट डिजाइंस, जिन्हें आप टेलर से बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ए-लाइन वेलवेट सूट सेट

गले पर जरी या कटवर्क पैनल लगवाकर आप इस तरह का फैंसी ए-लाइन वेलवेट सूट सेट बनवा सकती हैं। दिवाली फंक्शन के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन रहेगा। 

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रेट कट गोटा लेस वेलवेट सूट

डीप मरून, रॉयल ब्लू या डार्क ग्रीन रंग चुनकर आप ऐसा स्ट्रेट कट गोटा लेस वेलवेट सूट बनवा सकती हैं। गले और बाजुओं पर पतली गोटा लेस लगवाएं, मैचिंग पैंट परफेक्ट दिखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट वेलवेट कुर्ती विद शरारा

यंग गर्ल्स में शॉर्ट वेलवेट कुर्ती विद शरारा ट्रेंड बहुत पॉपुलर है। कुर्ती पर सिक्विन वर्क लगवा सकती हैं। साथ में कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा ऐड करने पर लुक और रिच लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

एंब्रायडरी स्टाइल फिरन वेलवेट सूट

साइड स्लिट के साथ आप इस तरह का फैंसी एंब्रायडरी स्टाइल फिरन वेलवेट सूट बनवा सकती हैं। नीचे प्लाजो या धोती पैंट चुनें। सिंपल गोल्डन पिपिंग से डिजाइनर फिनिश पाएं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरलेंथ वेलवेट सूट सेट

घुटने से नीचे लंबाई वाले इस तरह के फैंसी फ्लोरलेंथ वेलवेट सूट सेट भी बेस्ट चॉइस हैं। स्लीव्स और दामन पर बॉर्डर लगवाकर रिच टच पाएं। साथ में सॉफ्ट नेट स्टोल संग ड्रेसिंग पूरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

एम्ब्रॉइडरी पैनल वेलवेट सूट

फ्रंट पैनल पर मशीन एम्ब्रॉइडरी लगवाकर आप इस तरह का एम्ब्रॉइडरी पैनल वेलवेट सूट बनवा सकती हैं। साथ में हल्का दुपट्टा जोड़ें ताकि वजन कम रहे। फेस्टिव लुक के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: social media

Chikankari Saree: नई बहू दिवाली में दिखाएंं नवाबी अदांज, पहनें 7 चिकनकारी साड़ियां

दिवाली पार्टी का आया इनवाइट, तो पहनकर जाएं ये 6 शरारा सूट

10 मिनट में बनाएं परफ्यूम बॉडी ऑयल, पूरे दिन टिकेगी खुशबू

नोरा फतेही के 7 ग्लैमरस लहंगे जो बेस्टी की शादी में देंगे आपको रईस लुक