दिवाली पार्टी का आया इनवाइट, तो पहनकर जाएं ये 6 शरारा सूट
Other Lifestyle Oct 12 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फैंसी शरारा सूट सेट डिजाइंस
ट्रेडिशनल लुक के साथ ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो ऐसे फैंसी शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं। दिवाली पार्टी में न्यू लुक पाने के लिए ऐसे डिजाइंस बेस्ट हैं इसमें लुक भी खूबसूरत नजर आएगा।
Image credits: social media
Hindi
सीक्विन वर्क शरारा सूट
अगर आप हैवी या कुछ न्यू डिजाइन में चाहती हैं तो आप इस तरह के सीक्विन वर्क शरारा सूट वियर कर सकती हैं। ऐसे सीक्विन वर्क शरारा सूट को आप 2,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एम्ब्रॉयडरी वर्क शरारा सूट
इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क शरारा सूट आप दिवाली पार्टी में पहन सकती हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है।इन्हें आप 2,000 से 4,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन जरी वर्क शरारा सेट
हैवी दुपट्टा के साथ आप इस तरह का गोल्डन जरी वर्क शरारा सेट भी दिवाली पार्टी के लिए चुन सकती हैं। इसे हैवी गोल्डन जूलरी के साथ वियर करेंगी तो लुक कमाल दिखेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लेयर्ड वेलवेट शरारा सूट सेट
इस फ्लेयर्ड वेलवेट शरारा सूट सेट को आप दिवाली पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। गोल्डन वर्क में आपको इस तरह का सूट कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
जरी वर्क आइवरी शरारा सूट
अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही है तो आप इस तरह के जरी वर्क आइवरी शरारा सूट का चुनाव कर सकती हैं। ये आपके लुक को रॉयल टच देने का काम करेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हैंडफ्राफ्ट सुर्ख लाल शरारा
इस हैंडफ्राफ्ट सुर्ख लाल शरारा में बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है। ऐसे सूट के साथ हमेशा लाइट दुप्पटा कैरी करें। सूट सेट में सिर्फ खूबसूरत लेस वर्क चुनें।