Hindi

10 मिनट में बनाएं परफ्यूम बॉडी ऑयल, पूरे दिन टिकेगी खुशबू

Hindi

कैसे बनाएं फ्रेंगरेंस बॉडी ऑयल

परफ्यूम और बॉडी स्प्रे अक्सर कुछ घंटों बाद उड़ जाते हैं, जबकि फ्रेगरेंस बॉडी ऑयल स्किन पर लंबा टिकते हैं। जानें कैसे घर में बनाएं पर्सनलाइज्ड फ्रेंगरेंस बॉडी ऑयल।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे पहले चुनें बेस ऑयल

फ्रेगरेंस बॉडी ऑयल बनाने के लिए 3 चीजों की जरूरत होती है। सबसे पहले बेस ऑयल 70 से 80%। इनमें आप चुन सकते हैं। 

  • बादाम तेल 
  • जोजोबा ऑयल
  • नारियल तेल
  • ऑलिव ऑयल (हल्का वाला)
  • ग्रेपसीड ऑयल
Image credits: Getty
Hindi

अब चुनें एसेंशियल ऑयल्स

दूसरे स्टेप एसेंशियल ऑयल्स (Fragrance Oils) 20 से 30% चुनना है। इसमें आप ये चुन सकते हैं। 

  • लैवेंडर
  • रोज
  • जैस्मिन
  • वेनिला
  • लेमनग्रास
  • सैंडलवुड
  • मस्क
  • पैचौली
  • ऑरेंज ब्लॉसम
Image credits: Getty
Hindi

ऑप्शनल आइटम में चुनें

अब आपको एक छोटी ग्लास बोतल चाहिए। डार्क कलर हो तो बेहतर रहेगा है। साथ ही ऑप्शनल आइटम में विटामिन ई ऑयल (4–5 बूंद) और ग्लिसरीन की 2 बूंद (सॉफ्टनेस के लिए) चुनें।

Image credits: Getty
Hindi

फ्रेगरेंस ऑयल बनाने का फार्मूला

ट्रस्टेड और लॉन्ग-लास्टिंग फ्रेगरेंस ऑयल बनाने के लिए स्टैंडर्ड रेशियो चुनें। 

  • बेस ऑयल: 200 ML
  • एसेंशियल ऑयल्स: 40–45 ML (आप 2 फ्रेगरेंस भी मिक्स कर सकती हैं)
  • विटामिन ई ऑयल: 4-5 बूंद
Image credits: Getty
Hindi

24 घंटे के लिए रखें बोतल

अगर आप पहली बार बना रहे हैं तो 50 ML बैच से शुरुआत करें। मिक्स करके 24 घंटे के लिए बंद बोतल में रख दें ताकि खुशबू अच्छे से ब्लेंड हो जाए।

Image credits: Getty
Hindi

इसे लगाने का सही तरीका

  • नहाने के तुरंत बाद गीली स्किन पर लगाएं
  • पल्स पॉइंट्स पर टैप करें। जैसे कलाई, गर्दन के पास, कानों के पीछे, कोहनी के अंदर
  • रगड़ें नहीं, सिर्फ डैब करें
  • स्किन ड्राय है तो हल्का लोशन लगाएं
Image credits: Getty

नोरा फतेही के 7 ग्लैमरस लहंगे जो बेस्टी की शादी में देंगे आपको रईस लुक

सूट साड़ी छोड़ खरीदें हल्की एंब्रॉयडरी वाले 7 लहंगे, दिवाली में लगेंगी सबसे खास

रेड सूट-गोल्ड ज्वेलरी में हिना खान लगीं अप्सरा, रॉकी ने छुए करवा चौथ पर पैर

मून लाइट में करें 7 पोज, करवाचौथ फोटो पर आएंगे लाखों लाइक्स!