Hindi

मून लाइट में करें 7 पोज, करवाचौथ फोटो पर आएंगे लाखों लाइक्स!

Hindi

छलनी में दीया रखकर लें फोटो

छलनी में दीया रखकर वाइफ छलनी से चांद देखे और हसबेंड अपनी वाइफ को प्यार से देखते हुए फोटो ले सकते हैं। ये भी बढ़िया फोटो आइडिया है।

Image credits: pinterest
Hindi

गले में हाथ लेकर खिंचवाएं फोटो

हसबेंड वाइफ इस तरह क्यूट फोटो ले सकते हैं, जिसमें पति अपनी वाइफ के गले में इस तरह हाथ रखकर वाइफ नजरे झुकाकर मुस्कुराती हुई फोटो ले।

Image credits: pinterest
Hindi

एक दूसरे के साथ फोटो

सिंपल-सोबर फोटो चाहिए तो इस तरह विक्की कौसल और कैटरिना के जैसे वाइफ के कंधे में हाथ रखकर फोटो ले सकते हैं, चाहें तो वाइफ हाथों में करवा की थाली भी रख सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

पानी पिलाते हुए फोटो

वाइफ को पानी पिलाते हुए इस तरह फोटो ले सकते हैं, वाइफ अपने हाथ में करवा की थाल रख सकती है, इससे अच्छा फोटो आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

करवा चौथ की थाल हाथ में लेकर फोटो

करवा चौथ की थाली को हाथ में लेकर इस तरह अपनी पत्नी का माथा चूमते हुए फोटो भी बहुत सुंदर आएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

छलनी रखकर फोटो

दिव्यांका त्रिपाठी की तरह आप ऐसे अपने पति के साथ छलनी रखकर एक हाथ में थाली रखें और एक दूसरे को देखते हुए फोटो ले सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हाथ चूमते हुए फोटो

भले ही ये सोनाक्षी जहीर की शादी की फोटो है, लेकिन आप इस तरह का पोज करवा चौथ पर कर सकते हैं।

Image credits: pinterest

70+ की उम्र पिया की लगेंगी प्यारी, पहनें रेखा सी 8 साड़ी

सिर्फ सफेद क्यों? करवा चौथ में 6 रंगों के फूलों से सजाएं खूबसूरत बाल

Karwa Chauth Mehndi: हाथों में सजाएं चांद, देखें मून मेहंदी डिजाइन

करवाचौथ पर दिखेंगी चांद का टुकड़ा, लाल-पीला नहीं, पहनें 7 मरून साड़ी