Hindi

करवाचौथ पर दिखेंगी चांद का टुकड़ा, लाल-पीला नहीं, पहनें 7 मरून साड़ी

Hindi

वेलवेट साड़ी

वेलवेट साड़ी डिमांड तेजी से बढ़ने वाली है, इस तरह की खूबसूरत मरून कलर में वेलवेट की साड़ी न सिर्फ आपको सुंदर लुक देगी बल्कि करवा चौथ में आई सभी औरतों में सबसे अलग दिखाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी मरून साड़ी

बनारसी साड़ी के बिना तो फेस्टिवल अधूरे हैं, और ऐसे में इस तरह की मरून कलर में बनारसी साड़ी करवा चौथ पर पहन लें तो पिया का दिल धड़कना तो बनता ही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी घारचोला साड़ी

ट्रेडिशनल गुजराती या राजस्थानी लुक चाहिए, तो इससे बढ़िया साड़ी कुछ और नहीं। इस तरह बांधनी वर्क वाली घारचोला साड़ी करवा चौथ में आपको बनाएगी चांद का टुकड़ा।

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन बॉर्डर साड़ी

साटन सिल्क बॉर्डर के साथ साड़ी की ये शानदार डिजाइन देखने ही नहीं, पहनने के बाद और ज्यादा क्लासी और खूबसूरत लुक देगी। साड़ी की ये डिजाइन बहुत ही प्यारी और एलिगेंट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्लास टिशू साड़ी

ग्लास टिशू फैब्रिक आजकल काफी ट्रेंड में है और अगर आपको चाहिए कुछ ट्रेंडी चीज, तो पहनें ग्लास टिशू में हैवी बॉर्डर वाली साड़ी।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्री ड्रेप साड़ी

शादी अभी-अभी हुई है और साड़ी पहनने नहीं आती लेकिन चाहिए साड़ी में संस्कारी लुक, तो पहनें प्री ड्रेप स्टाइल में मरून कलर की डिजाइनर साड़ी, सास-ननद करेगी तारीफ।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

करवा चौथ में चाहिए ड्रेमेटिक और ड्रिमी लुक तो ट्राई करें ये सीक्वेंस वर्क वाली खूबसूरत साड़ी, जो न सिर्फ आपको सबमें अलग लुक देगी बल्कि खूबसूरत भी बनाएगी।

Image credits: social media

कर्वी हो या स्लिम फिगर, हर रूप को करवा चौथ में निखारेंगी 7 नेट साड़ियां

गुलाबी ठंड में गर्मी का अहसास, दिवाली के चुनें 7 वेलवेट सलवार सूट

5+ सोबर नेक डिजाइन, इस दिवाली सूट+कुर्ती पर जरूर बनवाएं

क्लासी मरून सूट में लगेंगी रूप की रानी, करवा चौथ में पहनें 7 डिजाइन