Hindi

गुलाबी ठंड में गर्मी का अहसास, दिवाली के चुनें 7 वेलवेट सलवार सूट

Hindi

वेलवेट सूट डिजाइन

दिवाली के बाद ठंड की शुरुआत हो जाएगी। सर्दियों में शादी-पार्टी भी खूब होता है। ऐसे में दीपावली आउटफिट के लिए वेलवेट सलवार सूट की फैंसी डिजाइन, जो हर महफिल में क्लासी लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रॉक वेलवेट कुर्ती

फुल लेंथ पर फ्रॉक स्टाइल वेलवेट कुर्ती गाउन लुक देते है। ये दिवाली या शादी-पार्टी में फ्यजून क्रिएट करेगा। आप इसे मिनिमल ज्वेलरी, मैचिंग हैंडबैग संग स्टाइल कर ग्लैमरस बना सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट कुर्ता सेट

हैवी सलवार सूट नहीं चाहिए तो ऐसा वेलवेट कुर्ता सेट भी बढ़िया ऑप्शन है। यहां लूज स्लीव शॉर्ट वेलवेट कुर्ती बनारसी सिगरेंट पैंट संग टीमअप है, जो कंट्रास्ट वाइब क्रिएट कर रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी वेलवेट सूट

4-5 हजार रुपए तक के बजट में हैवी एंब्रॉयडरी पर ऐसा धोती वेलवेट सूट भी बढ़िया रहेगा। क्लासी लुक कैरी करना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन जरूर बनाएं। आप ऐसे सूट में अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल वेलवेट सूट की डिजाइन

फेस्टिव लुक को मिनिमल रखना चाहती हैं तो इस तरह के स्ट्रेट कट वेलवेट सूट डिजाइन अच्छे रहेगा। यहां कुर्ती पर लेस और स्टोन वर्क है,जबकि पैंट और दुपट्टा सोबर रखा गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

पाकिस्तानी वेलवेट सूट

कंट्रास्ट लुक पर हैवी वर्क पाकिस्तानी वेलवेट सूट हर महिला को पसंद आते हैं। आप ट्रेडिशनल+फैशन कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो इसे चुनें। ऐसे सूट नॉर्मल रेंज से थोड़े एक्सपेंसिव होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलेवट सलावर सूट

लॉन्ग कुर्ती स्टाइल वेलवेट सूट में हुस्नपरी से कम लुक नहीं मिलेगा। ये ट्रेडिशनल और फैशन का परफेक्ट मैच है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 3-4 हजार रुपए तक ऐसे सूट खरीदे जा सकते हैं।

Image credits: pinterest

5+ सोबर नेक डिजाइन, इस दिवाली सूट+कुर्ती पर जरूर बनवाएं

क्लासी मरून सूट में लगेंगी रूप की रानी, करवा चौथ में पहनें 7 डिजाइन

दिवाली में बिटिया के लिए खरीदें 7 लहंगा सूट, हर कोई करेगा सोनपरी की तारीफ

Karwa chauth पर लुक में लगाएं ग्लैमर का तड़का, पहनें 7 ऑफ शोल्डर ब्लाउज