आप फुल स्लीव कुर्ती या अनारकली सूट में ऐसा डबल वीनेक लेस पैटर्न डिजाइन करवा सकती हैं।दीवाली पूजा या फैमिली डिनर ये आपको बैलेंस्ड एलिगेंस लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
ऑफ शोल्डर बोट नेक डिजाइन
बोट नेक डिजाइन हर फेस शेप पर सूट करता है। इसका हल्का सा मॉडर्न वर्जन चाहती हैं तो आपको ऑफ शोल्डर में इसे बनवाना चाहिए। ये आपको रॉयल और क्लासी लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
लेस वर्क डीप वीनेक डिजाइन
अगर आप कुर्ती में थोड़ा फ्यूजन फैशन ट्राय करना चाहती हैं, तो लेस वर्क डीप वीनेक डिजाइन बेस्ट रहेगा। ये आपको एकदम सोबर फेस्टिव टच देगा।
Image credits: social media
Hindi
कटआउट कोल्ड शोल्डर नेकलाइन
दिवाली ऑफिस पार्टी या ट्रेडिशनल डे के लिए आप ऐसा कटआउट कोल्ड शोल्डर नेकलाइन बनवा सकती हैं। इस तरह के नेकलाइन सादी कुर्ती को भी कमाल का ग्रेस देंगे।
Image credits: social media
Hindi
एंगुलर V-नेक डिजाइन
अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं या फेस स्लिम दिखाना चाहती हैं, तो एंगुलर V-नेक परफेक्ट रहेगा। इसका शेप न केवल मॉडर्न लगता है बल्कि गर्दन को एलॉन्गेट करता है।
Image credits: social media
Hindi
डीप स्कूप नेक डिजाइन
सिल्क मिक्स स्टाइल वाली कुर्ती और सूट में आप ऐसा डीप स्कूप नेक डिजाइन बनवा सकती हैं। ये बहुत रॉयल और डिवाइन लुक देता है। लंबे झुमके पहनें ताकि नेक डिटेल पूरी दिखे।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड नेक एंब्रायडरी डिजाइन
आजकल राउंड नेक एंब्रायडरी डिजाइन, बॉलिवुड से लेकर बुटीक तक हर जगह ट्रेंड में है। इस डिजाइन पर नेक में शानदार कढ़ाई होती है, जो गले को ग्रेसफुल लुक देती है।