70+ की उम्र पिया की लगेंगी प्यारी, पहनें रेखा सी 8 साड़ी
Other Lifestyle Oct 10 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
हैप्पी बर्थ डे रेखा जी
10 अक्टूबर को रेखा अपनी 71वां जन्मदिन मना रही हैं। इतनी उम्र में भी वो बेहद हसीन हैं।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी में रेखा लगती हैं कमाल
रेखा का सिग्नेचर स्टाइल उनकी साड़ी है। वो जहां भी जाती हैं, कांजीवरम साड़ी में लोगों का दिल जीत लेती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
फैशन क्वीन हैं रेखा
रेखा के पास एक से बढ़कर एक साड़ी डिजाइंस हैं। जिसमें से मेटैलिक कलर की ये साड़ी है। आप भी इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन ब्लू कांजीवरम साड़ी
गोल्डन और ब्लू कांजीवरम साड़ी में रेखा बेहद हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मैरुन एँड गोल्डन साड़ी
मैरुन और गोल्डन साड़ी में रेखा की खूबसूरती देखते ही बनती हैं। शादी फंक्शन में आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
गोल्डन कांजीवरम साड़ी
गोल्डन कांजीवरम साड़ी में रेखा स्वर्ग से उतरी अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी को गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है।
Image credits: Getty
Hindi
सिल्वर सिल्क साड़ी
इस लुक में रेखा सिल्वर सिल्क साड़ी और पारंपरिक गहनों के साथ बेहद शालीन और रॉयल दिख रही हैं। उनका क्लासिक बन हेयरस्टाइल और पोटली बैग पूरे लुक को एलीगेंट टच दे रहा है।