Hindi

70+ की उम्र पिया की लगेंगी प्यारी, पहनें रेखा सी 8 साड़ी

Hindi

हैप्पी बर्थ डे रेखा जी

10 अक्टूबर को रेखा अपनी 71वां जन्मदिन मना रही हैं। इतनी उम्र में भी वो बेहद हसीन हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी में रेखा लगती हैं कमाल

रेखा का सिग्नेचर स्टाइल उनकी साड़ी है। वो जहां भी जाती हैं, कांजीवरम साड़ी में लोगों का दिल जीत लेती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

फैशन क्वीन हैं रेखा

रेखा के पास एक से बढ़कर एक साड़ी डिजाइंस हैं। जिसमें से मेटैलिक कलर की ये साड़ी है। आप भी इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ब्लू कांजीवरम साड़ी

गोल्डन और ब्लू कांजीवरम साड़ी में रेखा बेहद हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन एँड गोल्डन साड़ी

मैरुन और गोल्डन साड़ी में रेखा की खूबसूरती देखते ही बनती हैं। शादी फंक्शन में आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

गोल्डन कांजीवरम साड़ी में रेखा स्वर्ग से उतरी अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी को गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। 

Image credits: Getty
Hindi

सिल्वर सिल्क साड़ी

इस लुक में रेखा सिल्वर सिल्क साड़ी और पारंपरिक गहनों के साथ बेहद शालीन और रॉयल दिख रही हैं। उनका क्लासिक बन हेयरस्टाइल और पोटली बैग पूरे लुक को एलीगेंट टच दे रहा है।

Image credits: Instagram

सिर्फ सफेद क्यों? करवा चौथ में 6 रंगों के फूलों से सजाएं खूबसूरत बाल

Karwa Chauth Mehndi: हाथों में सजाएं चांद, देखें मून मेहंदी डिजाइन

करवाचौथ पर दिखेंगी चांद का टुकड़ा, लाल-पीला नहीं, पहनें 7 मरून साड़ी

कर्वी हो या स्लिम फिगर, हर रूप को करवा चौथ में निखारेंगी 7 नेट साड़ियां