करवा चौथ पर चंद्र देव की पूजा के बाद ही व्रत तोड़ा जाता है। ऐसे में आप भी इस पल को स्पेशल बनाते हुए सिंपल से हटकर मून मेहंदी की डिजाइन लगाएं, जो चार्मिंग लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
करवा मेहंदी डिजाइन
फ्लोरल पैटर्न पर इस तरह की मून मेहंदी हाथों को खूबसूरत लुक देने के लिए बढ़िया है। यहां पर छोटे-छोटे फूलों और दो अर्ध चंद्रमा बनाए गए हैं, जो बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मेहंदी डिजाइन सिंपल
मेहंदी लगाना नहीं जाती हैं, तो बॉलीवुड की मिनिमल मेहंदी डिजाइन को चुनें। यहां हथेली पर चांद बनाते हुए छोटे-छोटे फूल बने है, जबकि फिंगर पर भी ऐसी ही डिजाइन दी गई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल मेहंदी डिजाइन न्यू
अरेबिक पैटर्न वाली चेन हाफ मून मेहंदी डिजाइन करवा चौथ के अलावा दिवाली पर भी ट्राई की जा सकती है। ये ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ खूब जंचेगी। आप इसे 15-20 मिनट में लगा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मेहंदी डिजाइन फॉर करवा चौथ
मिनिमल बट एस्थेटिक लुक के लिए हाफ मून मेहंदी चुनें। यहां कलाई पर किस क्रॉस डिजाइन देते हुए हथेली पर छोटा चांद बना है। जबकि उंगलियों पर फ्लोरल मेहंदी लगी है, जो खूबसूरत लग रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक हैंड करवा चौथ स्पेशल मेहंदी
मेहंदी लगाना नहीं जानती हैं और Mehndi Artist के लिए पैसे नहीं है तो बेल के साथ बैक पर ऐसी हाफ मून मेहंदी लगाएं। ये सहेलियों के बीच सबसे यूनिक लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मेहंदी की सुंदर डिजाइन
मेहंदी की महक पसंद नहीं और केवल शगुन के लिए लगाना चाहती हैं तो हथेली पर छोटा सा चांद बनाते हुए उंगलियों को मेहंदी से भर लें, ये सोबर और सिंपल लुक के लिए परफेक्ट है।