आप पीले रंग की साड़ी के साथ सफेद रंग के बजाय पीले रंग के फूलों का गजरा तैयार करें। इससे आपका करवाचौछ लुक दोगुना बढ़ जाएगा।
करवा चौथ के दिन आप लंबे बालों की ब्रेड बनाकर उसमें सफेद रंग का गजरा लगाकर सज जाएं। बेज कलर से लगाकर लाल रंग की साड़ी में सफेद गजरा खूब जमेगा।
आप गुलाब के फूलों से भी करवा चौथ में बाल सजा सकती हैं। ला फूलों को एक बैंड में बांधकर या फिर पिन की मदद से लाल या हरी साड़ी के साथ सजा सकती हैं।
अगर आपने करवा चौथ में शेडेड येलो व्हाइट साड़ी पहनी है तो उससे मैच करता हुआ येलो व्हाइट गुलाब मैसी बन में एड करें।
आपको मार्केट में आसानी से येलो और ऑरेंज कलर के कनेर के फूल मिल जाएंगे। इसे आप बालों में लगाकर हेयरस्टाइल की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
वेलवेट पर्पल फ्लावर आप पिंक से लेकर पर्पल साड़ी तक में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप मेसी ले लेकर अप बन तक में ऐसा स्टाइल कर सकती हैे।
Karwa Chauth Mehndi: हाथों में सजाएं चांद, देखें मून मेहंदी डिजाइन
करवाचौथ पर दिखेंगी चांद का टुकड़ा, लाल-पीला नहीं, पहनें 7 मरून साड़ी
कर्वी हो या स्लिम फिगर, हर रूप को करवा चौथ में निखारेंगी 7 नेट साड़ियां
गुलाबी ठंड में गर्मी का अहसास, दिवाली के चुनें 7 वेलवेट सलवार सूट