दिवाली के मौके पर आप चमक वाली साड़ी के बजाय नवाबी अंदाज वाली चिकनकारी साड़ियां पहनें। साथ में मैचिंग ब्लाउज वियर करें।
नीली एंब्रॉयडरी साड़ी पहन खुद को खास दिखाएं। साथ में आप चिकनकारी ब्लाउज पहनने के बजाय प्लेन ब्लाउज पहनें।
आप खुद को रॉयल ब्यूटी दिखाना चाहती हैं तो ऐश्वर्या राय जैसी आइवरी चिकनकारी साड़ी पहन दिवाली के मौके पर सज सकती हैं।
फ्लोरल डिजाइन की चिकनकारी साड़ी पहनने में काफी कूल लुक देती है। आप ऐसी साड़ियां भी खास मौके के लिए चुन सकती हैं।
बॉर्डर में चिकनकारी वर्क वाली साड़ियां पहनने में हल्की होती है और काफी फंफर्ट फील कराती हैं।
अगर चिकनकारी के साथ सीक्वेन वर्क हो तो साड़ी हैवी दिखने लगती है। ससुराल में पहली दिवाली है तो आप इस तरह की सीक्वेन साड़ी पहन खुद को चमका सकती हैं।
दिवाली पार्टी का आया इनवाइट, तो पहनकर जाएं ये 6 शरारा सूट
10 मिनट में बनाएं परफ्यूम बॉडी ऑयल, पूरे दिन टिकेगी खुशबू
नोरा फतेही के 7 ग्लैमरस लहंगे जो बेस्टी की शादी में देंगे आपको रईस लुक
सूट साड़ी छोड़ खरीदें हल्की एंब्रॉयडरी वाले 7 लहंगे, दिवाली में लगेंगी सबसे खास