Hindi

हॉल्टर नेक से वी नेक, दिवाली में ट्राय करें जाह्नवी कपूर से 7 ब्लाउज

Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

साड़ी से लगाकर लहंगे तक में आप जाह्नवी कपूर से ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। हॉल्टर नेक ब्लाउज लहंगे के साथ खूबसूरत दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेप फ्लोरल डिजाइन ब्लाउज

अगर दिवाली में हल्की साड़ी पहन रही हैं, तो जाह्नवी कपूर की तरफ फ्लोरल साड़ी के साथ स्ट्रेप वाला फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज बनवाएं। ऐसे ब्लाउज में हल्का वर्क भी इसे खास बना देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

जाह्नवी कपूर के वार्डरोब में स्लीवलेस और ब्रॉलेट ब्लाउज की भरमार है। आप भी अपनी अलमारी में स्लीवलेस गोल्डन स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज जरूर रखें।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

अगर छोटी आस्तीन के ब्लाउज पहनना पसंद है, तो दिवाली में लहंगे के साथ कट वर्क और दाना वर्क वाले एंब्रायडरी ब्लाउज पहनें। ऐसे ब्लाउज में आप डीप नेक बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेन ब्लाउज का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। आप प्लेन साड़ी से लगाकर सीक्वेन साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Jhanvi Kapoor Instagram
Hindi

वी नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज

जाह्नवी कपूर का डीप वी नेक ब्लाउज भी काफी सुपर लुक दे रहा है। ऐसे ब्लाउज आप मल्टी कलर लहंगे या साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Jhanvi Kapoor
Hindi

यू नेकलाइन वेलवेट ब्लाउज

वेलवेट के यू नेकलाइन ब्लाउज प्लेन होते हैं लेकिन प्रिंटेड साड़ी के साथ सुपर लगते हैं। साथ में मैचिंग ज्वेलरी पहन सज जाएं।

Image credits: Jhanvi Kapoor Instagram

1K में पाएं डिजाइनर लुक, वेलवेट कपड़ा लेकर टेलर से सिलवाएं 6 सूट सेट

Chikankari Saree: नई बहू दिवाली में दिखाएंं नवाबी अदांज, पहनें 7 चिकनकारी साड़ियां

दिवाली पार्टी का आया इनवाइट, तो पहनकर जाएं ये 6 शरारा सूट

10 मिनट में बनाएं परफ्यूम बॉडी ऑयल, पूरे दिन टिकेगी खुशबू