Hindi

दिवाली के लिए खरीदें 7 रेडीमेड ब्लाउज, डार्क साड़ी संग जचेगी सुंदर

Hindi

सिल्क ब्लाउज विथ एंब्रॉयडरी

सिल्क ब्लाउज का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होने वाला है, आप इस तरह मॉडर्न स्टाइल में एंब्रॉयडरी वर्क के साथ कट स्लीव ब्लाउज ले सकती हैं। इस तरह की ब्लाउज सिंपल साड़ी के साथ क्लासी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

की-होल एंब्रॉयडरी ब्लाउज

तृप्ति डिमरी की तरह ऐसी सुंदर और शानदार की-होल वाली ब्लाउज ले सकती हैं। इस ब्लाउज में हैवी एंब्रॉयडरी और बीड्स का काम है, जो साड़ी को देगी यूनिक लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैकलेस ब्लाउज विथ टेसल

बैकलेस ब्लाउज का चलन तो चरम पर है, ऐसे में अगर आपको सेलेब्स लुक चाहिए तो इस तरह की शानदार टेसल वाली ब्लाउज ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क के काम के साथ ब्लाउज की ये सुंदर डिजाइन भी बहुत ट्रेंड में है। आप इस तरह की हैवी मिरर ब्लाउज हर साड़ी के साथ मैच होगी और कमाल लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

जूलरी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

ईशा अंबानी और जाह्नवी कपूर के जूलरी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के बाद हर ब्राइड और साड़ी लवर इस ब्लाउज को काफी पसंद कर रहे हैं। आप दिवाली की साड़ी लहंगा के लिए ऐसी ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में आप इस तरह फुल स्लीव में खूबसूरत स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली ब्लाउज ले सकती हैं, ऑनलाइन या शॉप में आपको इस तरह की ब्लाउज मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगी ब्लाउज

राजपुती स्टाइल की ये अंगी ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। कच्चा गोटा पट्टी वर्क के काम के साथ ब्लाउज की ये शानदार डिजाइन आपकी साड़ी की सुंदरता को बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest

हॉल्टर नेक से V नेक तक, दिवाली में ट्राय करें जाह्नवी कपूर से 7 फैशनेबल ब्लाउज

1K में पाएं डिजाइनर लुक, वेलवेट कपड़ा लेकर टेलर से सिलवाएं 6 सूट सेट

Chikankari Saree: नई बहू दिवाली में दिखाएंं नवाबी अदांज, पहनें 7 चिकनकारी साड़ियां

दिवाली पार्टी का आया इनवाइट, तो पहनकर जाएं ये 6 शरारा सूट