Hindi

साड़ी सूट से भी ज्यादा लगेंगे रीगल! दिवाली में पहनें 6 शरारा पैंट

Hindi

जरी वर्क शरारा पैंट

आप दिवाली में सूट, लहंगा या साड़ी के बजाय एंब्रॉयडरी शरारा पैंट पहन खुद को फैंसी बहुरानी बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

श्लोका अंबानी का हैंडफ्राफ्टेड शरारा पैंट

सदरी इंस्पाडर्ड ब्रोकेड स्लीवलेस जैकेट के साथ श्लोका ने पिंक हैंडफ्राफ्टेड शरारा पैंट पहनी है, जो दिवाली फेस्टिवल के लिए बेस्ट फेस्टिव लुक है। जरी बॉर्डर इसे खास बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी सीक्वेन वर्क शरारा

लूज स्लीव टॉप के साथ आप एंब्रॉयडरी सीक्वेन वर्क शरारा पैंट पहन दिवाली का एथनिक लुक पूरा करें।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर शरारा सेट

मल्टीकलर शरारा पैंट सेट में सीक्वेन वर्क के साथ कई सुंदर फूलों का वर्क भी दिया गया है। आप ऐसे शरारा को शॉर्ट कुर्ती के साथ भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क जरी वर्क शरारा पैंट

क्रॉप हॉल्टरनेक टॉप के साथ सिल्क जरी वर्क शरारा पैंट शाही लुक दे रहा है। ऐसे पैंट में जरी वर्क चमक को बढ़ा देता है। चाहे तो साथ में मैचिंग जैकेट पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी चेक बॉक्स शरारा पैंट

जरी वर्क के साथ तैयार किए गए शरारा में मल्टी कलर चेक इसे रीगल लुक दे रहे हैं। ऐसे पैंट के साथ मैचिंग एंब्रॉयडरी क्रॉप टॉप पहन त्योहार में सज जाएं। 

Image credits: instagram

दिवाली के लिए खरीदें 7 रेडीमेड ब्लाउज, डार्क साड़ी संग जचेगी सुंदर

हॉल्टर नेक से V नेक तक, दिवाली में ट्राय करें जाह्नवी कपूर से 7 फैशनेबल ब्लाउज

1K में पाएं डिजाइनर लुक, वेलवेट कपड़ा लेकर टेलर से सिलवाएं 6 सूट सेट

Chikankari Saree: नई बहू दिवाली में दिखाएंं नवाबी अदांज, पहनें 7 चिकनकारी साड़ियां