Hindi

फिर लौट आया सलवार का फैशन, फेस्टिवल में खरीद कर रख लें ये 7 डिजाइन

Hindi

येलो फर्शी सलवार डिजाइन

दिवाली से लेकर खास फेस्टिवल तक में आप सिंपल के बजाय एंब्रॉयडरी फर्शी सलवार डिजाइन पहन खुद को फैशनेबल दिखा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल चिकनकारी सलवार डिजाइन

चिकनकारी सलवार रीगल लुक देती है। आप चिकनकारी कुर्ते के साथ ऐसा सलवार ट्राय कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी सूट के साथ कंट्रास्ट सलवार

अगर आप पीले रंग का एंब्रॉयडरी सूट पहन रही हैं, तो साथ में ग्रीन कंट्रास्ट प्रिंटेड सलवार पहन सज सकती हैं। साथ में मोजड़ी पहनना न भूलें।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सलवार डिजाइन

हैवी एंब्रॉयडरी सलवार और सूट का कंट्रास्ट लुक इसे खास बना रहा है। आप भी दिवाली के मौके पर मोती, बीड्स और जरी से सजा सलवार सूट पहन सज जाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

अलमारी में रखें प्रिंटेड सलवार

जरूरी नहीं है कि आप फेस्टिव में केवल एंब्रॉयडरी सलवार ही पहनें। अगर फेस्टिवल में प्रिंटेड सूट पहन रही हैं , तो साथ में प्रिंटेड सलवार पहन अपने लुक को इनहेंस करें।

Image credits: pinterest
Hindi

बनवाएं चुन्नट सलवार

अगर शॉर्ट एंब्रॉयडरी सूट पहन रही हैं तो साथ में आप चुन्नट वाली सलवार पहनकर सज जाएं। ऐसे सलवार ऑनलाइन हजार रु के अंदर मिल जाते हैं।

Image credits: pinterest

शॉर्ट ड्रेस पहन नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी B-टाउन की हसीनाओं को देती हैं टक्कर

दिवाली में चौड़े कंधे को दिखाएं थोड़ा स्लिम, पहनें Huma Qureshi से 7 फैंसी ब्लाउज

10-50Rs की माला आएगी काम, बनाएं चोटी वाली 7 चुनिंदा हेयरस्टाइल

डबल रिजल्ट देंगे 9 क्लीनिंग हैक, बिना थके दिवाली का काम करें आधा