फिर लौट आया सलवार का फैशन, फेस्टिवल में खरीद कर रख लें ये 7 डिजाइन
Other Lifestyle Oct 15 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
येलो फर्शी सलवार डिजाइन
दिवाली से लेकर खास फेस्टिवल तक में आप सिंपल के बजाय एंब्रॉयडरी फर्शी सलवार डिजाइन पहन खुद को फैशनेबल दिखा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कलरफुल चिकनकारी सलवार डिजाइन
चिकनकारी सलवार रीगल लुक देती है। आप चिकनकारी कुर्ते के साथ ऐसा सलवार ट्राय कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी सूट के साथ कंट्रास्ट सलवार
अगर आप पीले रंग का एंब्रॉयडरी सूट पहन रही हैं, तो साथ में ग्रीन कंट्रास्ट प्रिंटेड सलवार पहन सज सकती हैं। साथ में मोजड़ी पहनना न भूलें।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी सलवार डिजाइन
हैवी एंब्रॉयडरी सलवार और सूट का कंट्रास्ट लुक इसे खास बना रहा है। आप भी दिवाली के मौके पर मोती, बीड्स और जरी से सजा सलवार सूट पहन सज जाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
अलमारी में रखें प्रिंटेड सलवार
जरूरी नहीं है कि आप फेस्टिव में केवल एंब्रॉयडरी सलवार ही पहनें। अगर फेस्टिवल में प्रिंटेड सूट पहन रही हैं , तो साथ में प्रिंटेड सलवार पहन अपने लुक को इनहेंस करें।
Image credits: pinterest
Hindi
बनवाएं चुन्नट सलवार
अगर शॉर्ट एंब्रॉयडरी सूट पहन रही हैं तो साथ में आप चुन्नट वाली सलवार पहनकर सज जाएं। ऐसे सलवार ऑनलाइन हजार रु के अंदर मिल जाते हैं।