Hindi

शॉर्ट ड्रेस पहन सिद्धू की बेटी B-टाउन की हसीनाओं को देती हैं टक्कर

Hindi

स्टाइलिश हैं नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया

राबिया वैसे तो ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहती हैं, लेकिन बावजूद इसके उनके ब्यूटी और स्टाइल के चर्चे सोशल मीडिया पर होते रहते हैं। वो बी-टाउन हसीनाओं की ब्यूटी पर भारी पड़ जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस ड्रेस में दिखाती अदाएं

राबिया फैशन क्वीन हैं, ये कहना गलत नहीं है। इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं। ब्लैक बैकलेस ड्रेस में वो बोल्ड लुक दे रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वन शोल्ड शॉर्ट ड्रेस

नवजोत सिंह सिद्धू की लाडली ब्लैक फ्लावर प्रिंट शॉर्ट ड्रेस में गॉर्जियस लग रही हैं। वन शोल्डर ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा है। 

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस साटन ड्रेस

बैकलेस साटन ड्रेस में राबिया की अदाएं आप देख सकते हैं। मैरुन कलर के लॉन्ग साटन ड्रेस आप किसी भी कॉकटेल पार्टी में यूज कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

पिंक ड्रेस में राबिया की ब्यूटी

राबिया का यह पिंक लुक काफी सुंदर लग रहा है। पिंक ड्रेस के साथ उन्होंने अपने स्किन टोन और लिप को भी गुलाबी रंगत दिया है। डे पार्टी के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या करती हैं राबिया

राबिया सिद्धू फैशन डिजाइनर हैं। सिंगापुर के लासाल कॉलेज ऑफ द आर्ट्स और लंदन के इन्स्टिटूटो मारांगोनी से उन्होंने फैशन डिजाइनिंग समेत क्रिएटिव डायरेक्शन में डिग्री हासिल की है।

Image credits: INSTA/rabiasidhu

दिवाली में चौड़े कंधे को दिखाएं थोड़ा स्लिम, पहनें Huma Qureshi से 7 फैंसी ब्लाउज

10-50Rs की माला आएगी काम, बनाएं चोटी वाली 7 चुनिंदा हेयरस्टाइल

डबल रिजल्ट देंगे 9 क्लीनिंग हैक, बिना थके दिवाली का काम करें आधा

साड़ी सूट से भी ज्यादा लगेंगे रीगल! 6 शरारा पैंट पहन दिवाली में दिखाएं ठाठ!