Hindi

जया किशोरी जैसी निखरेगी स्किन, बेसन फेसपैक संग लगाएं ये जादुई वॉटर

Hindi

कथावाचक जया किशोरी की बेदाग खूबसूरती

कथावाचक जया किशोरी को लोग जितना सुनना पसंद करते हैं, उतनी ही उनकी बेदाग खूबसूरती की तारीफ भी करते हैं। उनके स्किन पर कोई दाग-धब्बे नजर नहीं आते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कौन सा प्रोडक्ट यूज करती हैं जया किशोरी ?

जया किशोरी कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं, कि वो अपने स्किन को निखारने के लिए महंगे प्रोडक्ट नहीं बल्कि घरेलू चीजों का यूज करती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बेसन फेसपैक

जया किशोरी जी ने बताया कि वो बचपन से ही बेसन का फेसपैक बनाकर रात में सोने से पहले लगाती आ रही हैं। बेसन में दही और हल्दी मिलाकर फैसपैक बनानी हैं। ये उनका हर दिन का रूटीन हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्किन को टाइट रखने के लिए क्या करती हैं जया किशोरी?

हाल ही में एक इंटरव्यू में जया किशोरी ने बताया कि राइस वॉटर का इस्तेमाल करती हैं। जिससे उनका स्किन ग्लो करता है और वो टाइट रहता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

कैसे बनाती हैं राइस वॉटर?

जया किशोरी ने बताया कि वो चावल को उबालकर उसके पानी को छान लेती हैं। ठंडा होने पर स्प्रे बोतल में भर लेती है। इसका इस्तेमाल वो रेगुलर करती हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

राइस वॉटर के फायदे

राइस वॉटर नेचुरल टोनर और ग्लो बढ़ाने वाला रेमिडी माना जाता है। इसमें एमिनो एसिड, विटामिन ए और ई होता है। जो स्किन को चमकाने में मदद करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्किन को सन डैमेज से बचाता है

फेरुलिक एसिड  पारफुल एंटीऑक्सीडेंट है जो राइस वॉटर में पाया जाता है। यह सन डैमेज से बचाता है। स्किन को नेचुरल टोन करता है। पिटेरा नेचुरल कंपाउंड जो सेल रीजेनरेशन को बूस्ट करता है।

Image credits: Our own

दिवाली पर लगेंगी पटाखा, पहनें हार्दिक पांड्या की GF से 8 क्लासी लहंगे

पुराने फिगर में लौंटी ऐश्वर्या राय बच्चन, डायमंड जड़े ब्लैक ड्रेस में बिखेरा जलवा

मायके में पहनें 6 अनारकली-शरारा दुपट्टा सेट, दिवाली+छठ पर लगेंगी डीवा

फिर लौट आया सलवार का फैशन, फेस्टिवल में खरीद कर रख लें 7 लेटेस्ट डिजाइन