दिवाली पर लगेंगी पटाखा, पहनें हार्दिक पांड्या की GF से 8 क्लासी लहंगे
Other Lifestyle Oct 15 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
माहिका शर्मा के लहंगे लुक
माहिका शर्मा इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई है। ऐसे में आइए देखते हैं उनके लहंगा लुक्स, जिन्हें आप दिवाली पार्टी में रीक्रिएट करके एकदम ग्लैमरस लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल फ्लेयर लहंगा विद बैकलेस ब्लाउज
माहिका शर्मा की तरह आप पर्पल कलर का फ्लेयर वाला लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ बैकलेस जिग-जैग पैटर्न का ब्लाउज पहने और एकदम ट्रेंडी लुक अपनाए।
Image credits: Instagram
Hindi
सब्यसाची स्टाइल लहंगा
माहिका शर्मा की तरह आप दिवाली पार्टी में मल्टी कलर पैनल वाला लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ सब्यसाची स्टाइल फुल स्लीव्स ब्लाउज और डबल चुन्नी कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट लहंगा करें ट्राई
दिवाली पार्टी में सबसे आईकॉनिक लुक के लिए आप व्हाइट कलर का घेरदार लहंगा चुन सकती हैं। जिसके ऊपर क्रिस्टल और सिरोस्की का वर्क ऑल ओवर किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
पोल्का डॉट पिंक लहंगा
इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप माहिका शर्मा की तरह पिंक बेस में व्हाइट पोल्का डॉट घेरदार लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
इंडो वेस्टर्न लहंगा
यंग गर्ल्स पर इंडो वेस्टर्न लहंगा बहुत ही स्टाइलिश लगता है। जैसे माहिका ने ग्रे और ब्लैक कलर का डिजिटल प्रिंट प्लीटेड लहंगा पहना है। इसके साथ ब्लैक कलर का फेदर क्रॉप टॉप वियर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
बटरफ्लाई प्रिंट लहंगा
माहिका की तरह एकदम यंग और डायनामिक लुक के लिए आप पेस्टल कलर के बेस में ग्रीन बटरफ्लाई प्रिंट वाला लहंगा पहनें। इसके साथ उन्होंने कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज वियर किया है।