Hindi

दिवाली पर लगेंगी पटाखा, पहनें हार्दिक पांड्या की GF से 8 क्लासी लहंगे

Hindi

माहिका शर्मा के लहंगे लुक

माहिका शर्मा इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई है। ऐसे में आइए देखते हैं उनके लहंगा लुक्स, जिन्हें आप दिवाली पार्टी में रीक्रिएट करके एकदम ग्लैमरस लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल फ्लेयर लहंगा विद बैकलेस ब्लाउज

माहिका शर्मा की तरह आप पर्पल कलर का फ्लेयर वाला लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ बैकलेस जिग-जैग पैटर्न का ब्लाउज पहने और एकदम ट्रेंडी लुक अपनाए।

Image credits: Instagram
Hindi

सब्यसाची स्टाइल लहंगा

माहिका शर्मा की तरह आप दिवाली पार्टी में मल्टी कलर पैनल वाला लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ सब्यसाची स्टाइल फुल स्लीव्स ब्लाउज और डबल चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट लहंगा करें ट्राई

दिवाली पार्टी में सबसे आईकॉनिक लुक के लिए आप व्हाइट कलर का घेरदार लहंगा चुन सकती हैं। जिसके ऊपर क्रिस्टल और सिरोस्की का वर्क ऑल ओवर किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पोल्का डॉट पिंक लहंगा

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप माहिका शर्मा की तरह पिंक बेस में व्हाइट पोल्का डॉट घेरदार लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न लहंगा

यंग गर्ल्स पर इंडो वेस्टर्न लहंगा बहुत ही स्टाइलिश लगता है। जैसे माहिका ने ग्रे और ब्लैक कलर का डिजिटल प्रिंट प्लीटेड लहंगा पहना है। इसके साथ ब्लैक कलर का फेदर क्रॉप टॉप वियर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बटरफ्लाई प्रिंट लहंगा

माहिका की तरह एकदम यंग और डायनामिक लुक के लिए आप पेस्टल कलर के बेस में ग्रीन बटरफ्लाई प्रिंट वाला लहंगा पहनें। इसके साथ उन्होंने कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज वियर किया है। 

Image credits: Instagram

पुराने फिगर में लौंटी ऐश्वर्या राय बच्चन, डायमंड जड़े ब्लैक ड्रेस में बिखेरा जलवा

मायके में पहनें 6 अनारकली-शरारा दुपट्टा सेट, दिवाली+छठ पर लगेंगी डीवा

फिर लौट आया सलवार का फैशन, फेस्टिवल में खरीद कर रख लें 7 लेटेस्ट डिजाइन

शॉर्ट ड्रेस पहन नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी B-टाउन की हसीनाओं को देती हैं टक्कर