Hindi

पटाखों और फुलझड़ी की आवज से डर रहे हैं पेट्स, इन 6 तरीकों से करें सेफ

Hindi

सुरक्षित जगह बनाएं

पेट्स के लिए घर के अंदर एक शांत और अंधेरा कोना चुनें। उनके बिस्तर या कैज को उस जगह रखें, जहां बाहर की आवाज कम सुनाई दे।

Image credits: gemini
Hindi

साउंड को कम करें

बाहर के पटाखे को रोक तो नहीं सकते, लेकिन टीवी, म्यूजिक या फैन्स का यूज करके पटाखों की आवाज को कम करें। यह पेट्स के डर को कम करने में मदद करता है।

Image credits: gemini
Hindi

पेट्स को बिजी रखें

पेट्स को खिलौने, चबाने की चीजें या ट्रीट दें। बिजी पेट्स कम डरते हैं और उनकी स्ट्रेस कम होती है।

Image credits: gemini
Hindi

पेट्स को सहलाएं और पास रहें

पेट्स को गले लगाएं और उनसे बात करें। आपका टच और आवाज उन्हें सेफ महसूस कराएगी।

Image credits: gemini
Hindi

बाहर न ले जाएं

पटाखों छूटने के दौरान पेट्स को बाहर मत छोड़ें। अगर बाहर जाना जरूरी है, तो कम समय के लिए जाएं और पटाखों से दूर रखें।

Image credits: gemini
Hindi

डॉक्टर से सलाह लें

अगर पेट्स बहुत ज्यादा डरते हैं या स्ट्रेस में रहते हैं, तो उनके डॉक्टर से काउंसलिंग या जरूरी सलाह लें, ताकि उनके डर को कम किया जा सके।

Image credits: gemini

वाटर कैंडल से दिवाली डेकोर को दें लग्जरी टच, मिनटों में करें तैयार

जया किशोरी जैसी निखरेगी स्किन, बेसन फेसपैक संग लगाएं ये जादुई वॉटर

दिवाली पर लगेंगी पटाखा, पहनें हार्दिक पांड्या की GF से 8 क्लासी लहंगे

पुराने फिगर में लौंटी ऐश्वर्या राय बच्चन, डायमंड जड़े ब्लैक ड्रेस में बिखेरा जलवा