Hindi

सोने की चमक पड़ जाएगी फीकी, दिवाली के लिए चुनें 7 गोटापट्टी साड़ी

Hindi

गोटा पट्टी जाल वर्क साड़ी

दुल्हन हैं, लेकिन हल्की साड़ी चाहिए वो भी हैवी लुक के साथ तो ये साड़ी आपकी सुंदरता में लगाएगी चार चांद। इसमें गोटा पट्टी जाल का बारीक काम है, जो दुल्हन की सुंदरता को बढ़ाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

प्योर शिफॉन गोटा पट्टी वर्क साड़ी

रॉयल लुक चाहिए तो रूई सी फैब्रिक वाली इस शिफॉन साड़ी में गोटा पट्टी वर्क का काम आपको राजकुमारी वाली लुक और वाइब देने के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: pinterest
Hindi

टिशू साड़ी विथ गोटा पट्टी वर्क

टिशू साड़ी तो आजकल काफी चलन में है और ऐसे में इसमें हैवी गोटा पट्टी और मिरर का काम साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

घारचोला बांधनी गोटा पट्टी साड़ी

गुजरात की शान घारचोला और बंधेज दोनों ही इस एक साड़ी में देखने को मिल रही है। लगड़ी पट्टा पल्ली और गोटा पट्टी बॉर्डर इस साड़ी की सुंदरता को बढ़ा रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

चुनरी साड़ी विथ गोटा पट्टी वर्क

दिवाली-धनतेरस में लाल रंग और चुनरी साड़ी का बहुत महत्व होता है, ऐसे में इस तरह की शानदार चुनरी साड़ी वो भी गोटा पट्टी काम के साथ बहुत ही शानदार और ट्रेडिशनल डिजाइन है।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा गोटा पट्टी वर्क साड़ी

दिवाली के लिए हल्की और डजाइनर साड़ी देख रही हैं, तो इस तरह की रॉयल लुक में ऑर्गेंजा फैब्रिक के साथ गोटा पट्टी वर्क की साड़ी आपकी दिवाली लुक में चार चांद लगा देगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैंड गोटा पट्टी वर्क साड़ी

चुनरी प्रिंट के साथ गोटा पट्टी वर्क की ये साड़ी देखने ही नहीं पहनने में भी पुरी दुल्हन वाली लुक और वाइब देगी। साड़ी के पूरे बॉडर और बॉडी में हैंड गोटा पट्टी का शानदार का हुआ है।

Image credits: pinterest

दिवाली की चमक में निखारें खुद को! Stylish गर्ल्स खरीदें Kusha Kapila सी 8 साड़ी

पलक तिवारी से 6 सूट डिजाइंस, 1k में रिक्रिएट कर पाएं एलिगेंट लुक

छठ पूजा में हाथों से दिखेगी त्योहार की रौनक, लगाएं पारंपरिक मेहंदी के 7 डिजाइन

पटाखों और फुलझड़ी की आवज से डर रहे हैं पेट्स, इन 6 तरीकों से करें सेफ