Hindi

दिवाली की चमक में निखारें खुदको! हजार में खरीदें Kusha Kapila सी साड़ी

Hindi

कटआउट बॉर्डर ग्रीन साड़ी

दिवाली के खास मौके पर यंग फैशनेबल गर्ल्स कुशा कपिला सी प्रिंटेड ग्रीन साड़ी पहन सज सकती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ डीप वी नेक ब्लाउज जचेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा सिल्क पिंक साड़ी

गोल्डन धागों से पिंक साड़ी में लीफ के डिजाइन क्रिएट किए गए हैं। ऐसी साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज इसे फैंसी दिखा रहा है। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट कर खुद को सजा लें।

Image credits: instagram
Hindi

येलो पिंक कंट्रास्ट साड़ी

शिमरी लुक वाली येलो पिंक कंट्रास्ट साड़ी फेयर कॉम्प्लेक्शन गर्ल्स को खूबसूरत दिखाएगी। आप ऐसी साड़ियां स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन पिंक कलर साड़ी

सीक्वेन पिंक कलर साड़ी के साथ फैशनेबल दिखें। आपको ऐसी साड़ियां 2 हजार के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन गोटापट्टी साड़ी

गोटापट्टी से सजी गोल्डन साड़ी में कुशा खूब चमक रही हैं। साड़ी में आइवरी लुक का कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन इसे खास बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

रफल प्लीटेड साड़ी

कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ कुशा ने रफल प्लीटेड पर्पल साड़ी वियर की है। ऐसी साड़ी के साथ आप डीप नेक ब्लाउज ट्राय करें।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन साड़ी भी लगेगी खूब

साटन या सिल्क की प्लेन साड़ी को सटाइलिश गर्ल डीप नेक सीक्वेन ब्लाउज के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। साथ में फैंसी पर्स लेना न भूलें।

Image credits: Instagram

पलक तिवारी से 6 सूट डिजाइंस, 1k में रिक्रिएट कर पाएं एलिगेंट लुक

छठ पूजा में हाथों से दिखेगी त्योहार की रौनक, लगाएं पारंपरिक मेहंदी के 7 डिजाइन

पटाखों और फुलझड़ी की आवज से डर रहे हैं पेट्स, इन 6 तरीकों से करें सेफ

वाटर कैंडल से दिवाली डेकोर को दें लग्जरी टच, मिनटों में करें तैयार