Hindi

Kids Mehndi Design: दिवाली पर बच्चों को लगाएं 7 सिंपल मेहंदी डिजाइन

Hindi

सिंपल मेहंदी के डिजाइन

दीपावली पर बच्चों के हाथों में आप गुलाब के फूल वाली सिंपल मेहंदी लगा सकती है। यहां कला के पास बड़ा सा फूल बनाते हुए चेन दी गई है और फिंगर को मिनिमल डिजाइन संग सोबर रखा है।

Image credits: Pinterest\ instagram
Hindi

लोटस मेहंदी डिजाइन

आजकल एस्थेटिक मेहंदी खूब वायरल है। बिटिया रानी दिवाली पर ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रही है तो आप हथेलियों पर कमल के फूल वाली लोटस मेहंदी लगा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest\ instagram
Hindi

बच्चों के लिए मेहंदी डिजाइन

फूल-पत्तियों वाली ऐसी जटिल मेहंदी पूरा हाथ कवर करने के साथ भरवा लुक देते है। इसे फ्लोरल+अरेबिक कॉम्बिनेशन पर बनाया गया है, जोकि फेस्टिव वाइब देने के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Pinterest\ instagram
Hindi

फ्रंट हैंड सिंपल मेहंदी

मेहंदी नहीं लगानी आती है तो बिटिया रानी के फ्रंट हैंड पर इस तरह की हाफ मून फ्लोरल बुटिक वर्क मेहंदी लगा सकती है। इसे बनाना आसान है और ये जल्दी लग भी जाती है।

Image credits: Pinterest\ instagram
Hindi

अरेबिक मेहंदी फोटो

सिंपल पैसले पैटर्न पर ऐसी अरेबिक मेहंदी सदियों से भारतीय परंपरा का हिस्सा है। यहां चोकोर डिजाइन के अंदर फूल-पत्ती बनाई जाती है। आप मिलती-जुलती मेहंदी फ्रंट में भी लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest\ instagram
Hindi

बेल मेहंदी डिजाइन

ब्रेसेलट चेन स्टाइल पर ऐस ब्लैक हिना मेहंदी मुस्लिम देशों में ज्यादा लोकप्रिय है। यहां कलाई और फिंगर्स के बीच ब्लैंक स्पेस छोड़ा जाता है तो मिनिमलिस्टिक लुक क्रिएट करता है। 

Image credits: Pinterest\ instagram
Hindi

फ्लावर मेहंदी डिजाइन

खलीजी शैली से इंस्पायर्ड ऐसी शेड वाली फ्लावर मेहंदी रोज और इंडो अरेबिक पैटर्न पर बनाई जाती है। यदि आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इसे बेबी के हाथों में लगा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest\ instagram

नोरा फतेही जैसे ब्लाउज डिजाइन, हर अदा पर घायल होंगे सैयां !

सोने की चमक पड़ जाएगी फीकी, दिवाली के लिए चुनें 7 गोटापट्टी साड़ी

दिवाली की चमक में निखारें खुद को! Stylish गर्ल्स खरीदें Kusha Kapila सी 8 साड़ी

पलक तिवारी से 6 सूट डिजाइंस, 1k में रिक्रिएट कर पाएं एलिगेंट लुक