Hindi

इस दिवाली नई बहू की सासू लेंगी बलाएं, पहनें जेनेलिया सी 7 एथनिक वियर

Hindi

कुर्ता एंड पेंट

ऑफिस दिवाली पार्टी में नहीं चाहिए ज्यादा चमक-दमक, तो आप इस तरह सिंपल पेंट और कुर्ता भी कैरी कर सकती हैं। सिर्फ ट्रेंडी कलर भी आपको क्लासी लुक दे सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी सूट ही नहीं साड़ी भी ट्रेंड में है। जेनेलिए के इस सिंपल सोबर लुक को आप भी अपनी दिवाली पार्टी के लिए कॉपी कर शानदार सुंदरता पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी विथ ब्लेजर

कॉटन की साड़ी सिर्फ फॉर्मल लुक के लिए नहीं, बल्कि आप इसे शानदार एंब्रॉयडरी ब्लेजर के साथ पेयर कर ऑफिस दिवाली पार्ट के लिए अमेजिंग लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली चुड़ीदार विथ पटोला दुपट्टा

सिंपल सोबर और एस्थेटिक लुक के लिए इससे बढ़िया कुछ और नहीं। आप प्लेन अनारकली के साथ ऐसी हैवी पटोला दुपट्टा पहन अपनी दिवाली लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कलमकारी दुपट्टा विथ लहंगा

ट्रेडिशनल और एस्थेटिक लुक चाहिए तो आप इस तरह शानदार लहंगा के साथ कलमकारी दुपट्टा भी ओढ़ सकती हैं। फेस्टीव और आने वाले वेडिंग सीजन के लिए ये शानदार पीस है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सेंटर कट सूट एंड प्लाजो

सेंटर कट सूट और प्लाजो की ये शानदार डिजाइन हर उस वुमन को फैबलुक देगी जो साड़ी नहीं पहन पाती लेकिन दिवाली पार्ट में दिखना चाहती हैं, सेलेब्स की तरह सुंदर।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल फ्लेयर्ड सूट

फ्लोरल सूट की ये खूबसूरत डिजाइन साल की ट्रेंडिंग सूट है, जिसे आप दिवाली पार्टी में ले सकती हैं। दिवाली पार्टी ही नहीं जेनेलिया के इस आउटफिट को आप वेडिंग सीजन में भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

खरीद लें Priyanka Mohan सी 7 साड़ियां, सालभर नहीं सोचना पड़ेगा क्या पहनें

फैशनेबल लहंगे संग पहनें 7 कंट्रास्ट ब्लाउज, दिवाली में लगेंगी माशाअल्लाह

नहीं आती रंगोली बनाना? नो प्रॉब्लम... इस दिवाली ट्राई करें ये 8 Stencils Rangoli

Kids Mehndi Design: दिवाली पर बच्चों को लगाएं 7 सिंपल मेहंदी डिजाइन