इन दिनों इंस्टा पर शिवांगी जोशी का वेडिंग लुक काफी वायरल हो रहा है। अगर आप भी दिवाली में हटके दिखना चाहती हैं, या आगे वेडिंग के लिए रेडी होना है, तो इस लुक पर एक नजर जरूर डालें।
Image credits: Instagram Shivangi Joshi
Hindi
करें न्यूड सटल मेकअप
शिवांगी जोशी के इस लुक को फॉलो कर रही हैं, तो मेकअप भी उनकी तरह सटल और न्यूड रखें। हल्का डार्क न्यूड शेड में लिपस्टिक, सटल मेकअप और लाल बिंदी के साथ लुक को कंप्लीट करें।
Image credits: Instagram Shivangi Joshi
Hindi
बैकलेस ब्लाउज
बात करें शिवांगी जोशी की इस खूबसूरत बैकलेस ब्लाउज की तो ये उन्होंने टेसल और बीड्स का शानदार काम हुआ है। लहंगा को हैवी लुक देना है, तो इस तरह की हैवी ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram Shivangi Joshi
Hindi
फ्लावर बन हेयरस्टाइल
शिवांगी जोशी ने इस लुक में रेड और गोल्डन का कॉम्बीनेशन किया है। आप भी फ्रेंच बन बनाकर खूबसूरत लाल गुलाब का फूल लगाकर पटाखा लग सकती हैं। बिना रेड रोज के आउटफिट का लुक अधूरा है।
Image credits: Instagram Shivangi Joshi
Hindi
गोल्डन और रेड लहंगा से ढाएं कहर
दिवाली में दिखना चाहती हैं पटाखा, तो ऐसी गोल्डन और रेड लहंगा पहन सकती हैं, जो लाइट में शाइन करे। हैवी स्टोन वर्क वाली ये लहंगा संगीत रिसेप्शन और दिवाली नाइट के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram Shivangi Joshi
Hindi
ब्लाउज से मैच करें जूलरी
जूलरी में शिवांगी ने सिर्फ लाल स्टोन स्टड और रेड वेलवेट बैंगल पहना है, जो रेड ब्लाउज और लहंगे के रेड एंब्रॉयडरी के साथ खूब मैच हो रही है। आप भी इस तरह मैच कर डिसेंट लग सकती हैं।
Image credits: Instagram Shivangi Joshi
Hindi
नेट के दुपट्टे में दिखाएं नजाकत
दिवाली या दोस्त की शादी में पटाखा लुक के साथ दिखाना है नजाकत, तो हैवी सिल्क बनारसी नहीं इस तरह एंब्रॉयडरी वाली खूबसूरत नेट दुपट्टा ओढ़ दिखें सुंदर नारी।