Hindi

हाथों से सजाएं 7 तरफ के दिवाली कार्ड्स, मिलेगा सबका आशीर्वाद

Hindi

कंदिल कटआउट से सजाएं कार्ड्स

कंदिल कटआउट और गोल्डन बॉर्डर की मदद से आप बच्चों की मदद से दिवाली कार्ड्स बनवा सकते हैं। ऐसे कार्ड्स रिलेटिव्स से लेकर फ्रेंड्स तक को दें। 

Image credits: pinterest
Hindi

मोती की मदद से सजाएं कार्ड्स

मोती की मदद से भी सुंदर दिवाली कार्ड्स बनाया जा सकता है। मोती को फेविकोल की मदद से कटआउट रेड पेपर में स्टिक करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ फ्लावर कटआउट कार्ड

रेड और व्हाइट कटआउट पेपर की मदद से सुंदर कार्ड बनाएं और दिवाली में अपनों को खुश कर दें। 

Image credits: pinterest
Hindi

पटाखा दिवाली कार्ड

इयर बड्स को कैची से छोटा बड़ा करके काट लें। फिर रेड पेपर के क्रैकर डिजाइन काटकर ब्लैक पेपर में चिपका दें।

Image credits: pinterest
Hindi

लक्ष्मी कटआउट से सजाएं ग्रीटिंग

आप लक्ष्मी कटआउट से दिवाली ग्रीटिंग सजा सकते हैं। साथ में कैंडिल कटआउट को कार्ड के अंदर सजाकर अच्छी कोटेशन लिखें।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्लिटर कार्ड्स

पिंक या मनपसंद ग्लिटर कार्ड्स से दिवाली के लिए आकर्षक दिवाली DIY कार्ड्स बनाएं। आप साफ में मल्टीकलर डॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: pinterest

ट्रेंड में है 3D मेहंदी पैटर्न, दिवाली पर हाथों में लगाएं 7 डिजाइन

न्यू मॉम दिवाली में दिखेंगी कुछ खास! रीक्रिएट करें Kiara Advani से 7 एथनिक वियर लुक

ईशा मालवीय की तरह दिवाली में स्टाइल करें एथनिक वियर, देखें 8 डिजाइंस

लक्ष्मी मां की बरसेगी कृपा! दिवाली पर लगाएं 8 लोटस मेहंदी डिजाइंस