Hindi

Mehndi Designs: गुलाब से दिखेंगे हाथ, दिवाली पर लगाएं रोज मेहंदी

Hindi

दिवाली मेहंदी डिजाइन

फूल-पत्नी, मांडला आर्ट और अरेबिक डिजाइन लगाकर बोर हो चुकी है तो इस दिवाली हाथों के रोज मेहंदी से दें नजाकत भरा अंदाज। यहां देखें आसान और लेटेस्ट मेहंदी की 7 डिजाइन।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल मेहंदी डिजाइन फोटो

दीवाली पर मिनिमल लुक ज्यादा अच्छा लगता है। यंग गर्ल्स भरवा लुक की बजाय शेडिंग पैटर्न पर छोटे-छोटे गुलाब के फूलों वाली मेहंदी चुनें। यहां पत्तियों से फिंगर को यूनिक लुक दिया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

दिवाली के लिए आसान मेहंदी डिजाइन

30 मिनट के अंदर ऐसी सोबर लेकिन खूबसूरत मेहंदी लगाई जा सकती है। साइड पैटर्न पर रोज बेल बनाते हुए हाफ S और Finger Mehndi पर जाल बना है। यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन इसे ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हथेली के लिए मेहंदी

ऑफिस जाने वाली गर्ल्स Minimal Mehndi चुन सकती है। यहां कलाई पर बैंगल शेप बनाते हुए हथेली में गुलाबी की पंखुड़ी उकेरी गई है। जबकि उंगली के लिए मेहंदी डिजाइन सोबर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैंक हैंड रोज मेहंदी

थ्री पैटर्न पर ऐसी Rose Mehndi पाकिस्तान में ज्यादा पसंद की जाती है। बैक हैंड में दो बड़े-बड़े गुलाब के फूल बनाते हुए लीफ बनी है। हाथों को उभरा हुआ दिखाना चाहती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन गर्ल

गुलाब के फूलों पर ऐसी फुल बैक हैंड मेहंदी दिवाली के अलावा आप शादी-पार्टी में भी चुन सकते हैं। ये बहुत खूबसूरत लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गुलाब वाली मेहंदी

अरेबिक स्टाइल और गुलाब का कॉम्बिनेशन हाथों की शोभा और सुंदरता दोनों बढ़ेगा। अगर आप मेहंदी लगाना जानती है तो इसे चुनें। आजकल इसे खूब पसंद किया जा रहा है।

Image credits: Pinterest

DIY Diwali Card: हाथों से सजाएं 7 तरफ के दिवाली कार्ड्स, मिलेगा सबका आशीर्वाद

ट्रेंड में है 3D मेहंदी पैटर्न, दिवाली पर हाथों में लगाएं 7 डिजाइन

न्यू मॉम दिवाली में दिखेंगी कुछ खास! रीक्रिएट करें Kiara Advani से 7 एथनिक वियर लुक

ईशा मालवीय की तरह दिवाली में स्टाइल करें एथनिक वियर, देखें 8 डिजाइंस