आप दिवाली में एंब्रॉयडरी पिंक ऑरेंज एंब्रॉयडरी सूट पहन सज सकती हैं। पूजा के दौरान लाल, गुलाबी, पीले आदि रंग शुभ माने जाते हैं।
आप शॉर्ट गोटापट्टी सूट को एंब्रॉयडरी पैंट के साथ पहन दिवाली में सज सकती हैं। ऐसे सूट के साथ मिनिमल ज्वेलरी वियर करें।
अगर भारी सूट पहनने का मन नहीं है तो आप चिकनकारी नेकलाइन कॉटन सूट पहनकर भी सज सकते हैं।
क्रीम या वाइट कलर के शरारा सूट पहन दिवाली में सज जाएं। शरारा या प्लाजो सेट के साथ आप फुल स्लीव सूट पहनें।
कटआउट बॉर्डर सूट सेट के साथ कंट्रास्ट पैंट सेट काफी सोबर लुक दे रहा है। ऐसे सूट सेट के साथ आप स्लीवलेस कुर्ता भी चुन सकती हैं।
लंबी गर्ल्स हाइट को थोड़ा कम दिखाने के लिए शॉर्ट एंब्रॉयडरी कुर्ता के साथ एंब्रॉयडरी पैंट पहन सज सकती हैं। साथ में हल्के फैब्रिक का दुपट्टा चुनें।
रोगों से मुक्त और धनवान बनेगा आपका लाडला, भगवान धन्वंतरि के नाम पर रखें बच्चे के नाम
अंकिता लोखंडे का दिवाली पार्टी में जलवा, ब्लू साड़ी में दिखाया ठाठ
चोगा सूट सेट का ट्रेंड, भाई-दूज पर ट्राय करें नया स्टाइल
Mehndi Designs: गुलाब से दिखेंगे हाथ, दिवाली पर लगाएं रोज मेहंदी