Hindi

घंटों रंगोली बनाने की नहीं जरूरत, दरवाजे में सजाएं 6 रंगोली मैट

Hindi

मयूर डिजाइन रंगोली मैट

दिवाली में घंटों रंगोली बनाने के बजाय आप ऑनलाइन रंगोली मैट खरीद सकते हैं। मयूर डिजाइन का रंगोली मैट घर के दरवाजे या किसी भी हिस्से में सजाकर चमकाएं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

फ्लोरल डिजाइन रजवाड़ी रंगोली मैट

फ्लोरल डिजाइन रंगोली मैट दिखने में असली फूलों जैसा लग रहा है। इसके सेंटर में आप दीपक रखकर सुंदर रंगोली लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

लोटस रंगोली मैट

लोटस डिजाइन रंगोली मैट में खूबसूरत फूलों का डिजाइन बना हुआ है। लाल और गुलाबी रंग के कमल को देखने में आर्टिफिशियल के बजाय ओरिजनल लुक ज्यादा फील होता है। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

चरन मैट डिजाइन

आप दिवाली में चरण के डिजाइन भी खरीद सकते हैं। इसमें लक्ष्मी जी के चरण और स्वास्तिक बना हुआ है। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

कलश डिजाइन रंगोली मैट

कलश डिजाइन रंगोली को आप मंदिर के द्वार में रख सकते हैं। यह दिखने में काफी खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

फ्लोरल सर्कल डिजाइन मैट

अगर आप बालकनी को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो फ्लोरल सर्कल डिजाइन का रंगोली मैट खरीदें। यह काफी बड़ा होता है और इसका स्पाइरल लुक सुंदर दिखता है।

Image credits: PINTEREST

कातिलाना नहीं...संस्कारी अदाओं से करें घायल, पहनें Shehnaaz Gill से 7 सूट डिजाइंस

पीतल के शोपीस 10 मिनट में चमकाएं, दिवाली से 1 दिन पहले वाले हैक

साड़ी में पाना हैं चार्मिंग लुक, ट्राई करें आलिया भट्ट की 7 Saree स्टाइल

ट्राय करें 7 पर्ल बैक नेक ब्लाउज, दिवाली पर दिखेगा स्लिम+स्टाइलिश फिगर