Hindi

पहली दिवाली में लगेंगी खानदानी रईस, पहनें मीरा राजपूत सी 7 साड़ियां

Hindi

रफल साड़ी

रफल साड़ी की ये शानदार डिजाइन दिवाली पार्टी में आपको डीवा ब्यूटी। हैवी एंब्रॉयडेड ब्लाउज और ब्लू रफल साड़ी दिवाली पार्टी में दिखेगी सबसे अलग और सुंदर।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी

दिवाली में रानी लुक के लिए इस साड़ी की सुंदरता के आगे सारी डिजाइ फेल है। खूबसूरत सीक्वेंस का काम साड़ी के लुक को नाइट में ग्लैमरस बना देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्यूल साड़ी

आजकल ट्यूल साड़ी काफी ट्रेंड में है, मीरा राजपूत की ये हैवी एंब्रॉयडेड ट्यूल साड़ी दिवाली पार्टी के लिए परफेक्ट और शानदार है। लाइट में ये साड़ी बहुत खूबसूरत और क्लासी लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

बॉलीवुड डीवा की तरह दिखना है स्टाइलिश, तो आप दिवाली के लिए इस तरह की पार्टीवियर साड़ी भी ले सकती हैं। ये आपको नाइट में शाइन प्लस क्लासी लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रीप साड़ी

दिवाली में लाल नहीं लेकिन ब्राइट कलर पहनना है, तो आप इस तरह की खूबसूरत और फैंसी स्ट्रीप पैटर्न में हल्की साड़ी भी पहन सकती हैं। ये पूरे दिन के कंफर्ट के लिए बढ़िया साड़ी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

टिशू ऑर्गेंजा साड़ी

हल्की बूटी वर्क और हैवी ब्लाउज लुक के साथ साड़ी की ये डिजाइन काफी यूनिक और हटके है। दिवाली नाइट में सिंपल, सोबर और पटाखा लुक के लिए ये साड़ी शानदार है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑर्गेंसा साड़ी

पेस्टल कलर में ऑर्गेंजा साड़ी की ये डिजाइन भी बहुत क्लासी है। बॉडर में हैवी एंब्रॉयडरी और पर्ल का काम इस साड़ी को यूनिक लुक दे रहा है। 

Image credits: Pinterest

शादी से लेकर संगीत तक चुनें, तारा सुतारिया जैसे 7 लहंगा डिजाइंस

घंटों रंगोली बनाने की नहीं जरूरत, दिवाली पर दरवाजे में सजाएं 6 रंगोली मैट

कातिलाना नहीं...संस्कारी अदाओं से करें घायल, पहनें Shehnaaz Gill से 7 सूट डिजाइंस

पीतल के शोपीस 10 मिनट में चमकाएं, दिवाली से 1 दिन पहले वाले हैक