Hindi

दिवाली में पहनें सारा अली खान सी बनारसी लहंगा, मिलेगा रॉयल नवाबी लुक

Hindi

मल्टी-पैनल सिल्क बनारसी लहंगा

सारा अली खान ने मल्टी-पैनल डिजाइन में सिल्क बनारसी लहंगा पहना है। लहंगा के कमर और निचले हिस्से में भारी बॉर्डर का काम है, जो इसे भव्य लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडर्न जूलरी कैरी करें

ट्रेडिशनल लुक के साथ मॉर्डन जूलरी शानदार लगेगी, सारा की तरह गोल्डन रंग के मेटल के कंगन पहना है। कानों में बुगड़ी और स्टड स्टाइल ईयररिंग्स पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

सटल मेकअप लुक

मैट फिनिश बेस, सॉफ्ट स्मोकी टोन में आई मेकअप किया गया है। आईलाइनर, मस्कारा और वेल-डिफाइन्ड आईब्रो करें। होंठों पर न्यूड टोन लिपस्टिक और सॉफ्ट पीच ब्लश यूज कर पाएं सारा सी सुंदरता।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेकलाइन ब्लाउज

सारा ने लहंगे के साथ बारीक हैंडवर्क वाली ब्लाउज पहनी है। इसमें छोटे सीक्वेंस, गोल्डन धागे की कारीगरी और फ्रंट से वी नेकलाइन और बैक से डोरी पैटर्न है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैचिंग दुपट्टा

लहंगे के साथ सारा ने मैचिंग दुपट्टा वियर किया है। इसे एक कंधे पर ट्रेडिशनल स्टाइल में पिन किया है। दुपट्टे के किनारे पर लहंगे के बॉर्डर जैसा ही हैवी जरी का काम है।

Image credits: Instagram
Hindi

पोनीटेल हेयरस्टाइल विथ बैंग्स

सारा ने हेयरस्टाइल में सिंपल पोनीटेल किया है और सामने से बैंग्स निकाला है। लहंगे के साथ ये काफी डिसेंट और क्लासी लग रहा है, आप भी सिंपल-सोबर लुक के लिए ये हेयरस्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टाइलिंग टिप्स

मां की बनारसी या कांजीवरम साड़ी से आप भी अपने लिए सारा अली खान की तरह मल्टी पैनल लहंगा रिक्रिएट कर सकती हैं। लहंगा के साथ इस तरह की जूलरी, मेकअप और हेयरस्टाइल लुक को पुरा करेगी।

Image credits: Instagram

पहली दिवाली में लगेंगी खानदानी रईस, पहनें मीरा राजपूत सी 7 साड़ियां

शादी से लेकर संगीत तक चुनें, तारा सुतारिया जैसे 7 लहंगा डिजाइंस

घंटों रंगोली बनाने की नहीं जरूरत, दिवाली पर दरवाजे में सजाएं 6 रंगोली मैट

कातिलाना नहीं...संस्कारी अदाओं से करें घायल, पहनें Shehnaaz Gill से 7 सूट डिजाइंस