Hindi

स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट दिवाली गिफ्ट, 500 के बजट में लें

Hindi

स्टूडेंट्स के लिए दिवाली गिफ्ट

दिवाली पर बच्चों और स्टूडेंट्स के लिए गिफ्ट चुनते समय उनकी यूटिलिटी सोचना चाहिए। ऐसा गिफ्ट दें जो सभी स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट रहे वो भी हर बजट में।

Image credits: Getty
Hindi

स्टडी प्लानर और जर्नल

आजकल स्टूडेंट्स को टाइम मैनेजमेंट की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। एक अच्छा स्टडी प्लानर, डेली जर्नल या मोटिवेशनल डायरी उन्हें पढ़ाई को ऑर्गनाइज करने में मदद करता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

पर्सनलाइज्ड स्टील या कॉपर वॉटर बॉटल

स्टूडेंट्स रोजाना कॉलेज/स्कूल लेकर जाते हैं। नेम प्रिंटेड स्टील बॉटल या टेम्परेचर वाली बोतल एक स्टाइलिश और हेल्दी गिफ्ट हो सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

पेन सेट और स्टेशनरी हैम्पर

हाई-क्वालिटी पेन सेट, मार्कर, नोटबुक्स, पेंसिल केस या स्टडी हैम्पर हर स्टूडेंट को पसंद आता है। आप इसे कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मार्ट टेबल लैंप या स्टडी लाइट

लेट नाइट पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए LED या क्लिप लैंप परफेक्ट गिफ्ट है। इससे आंखों को स्ट्रेस नहीं होता और स्टडी स्पेस सुंदर लगता है।

Image credits: Pixels
Hindi

हेडफोन या ईयरबड

नॉइज कैंसिल हेडफोन या बेसिक ईयरबड ऑनलाइन क्लास, लेक्चर या ऑडियो नोट्स के लिए बहुत काम आता है। ₹300 – ₹1500 की रेंज में ये प्रैक्टिकल और लॉन्ग-लास्टिंग गिफ्ट है।

Image credits: our own
Hindi

बुक्स या ई-बुक सब्सक्रिप्शन

किसी नॉवेल, मोटिवेशनल बुक, स्टडी गाइड या Kindle/e-book सब्सक्रिप्शन का गिफ्ट लंबे समय तक काम आता है। ये ब्रेन और पर्सनैलिटी दोनों को ग्रो करता है।

Image credits: Getty
Hindi

पॉकेट डायरी और डिजिटल घड़ी

टाइम मैनेजमेंट और टास्क प्लानिंग के लिए पॉकेट डायरी और डिजिटल टेबल क्लॉक बहुत काम की चीज़ है—बजट में और यूज़फुल।

Image credits: unsplash
Hindi

बोर्ड गेम्स या पजल सेट

माइंड डेवलपमेंट और ब्रेन एक्टिविटी के लिए चेस, सुडोकू, रूबिक क्यूब या पज़ल गेम्स एक बढ़िया ऑप्शन है—कम उम्र से लेकर टीनएज तक।

Image credits: Getty

Hairstyle For Diwali: दिवाली में दिखेंगी पटाखा, करें सेलेब्स सी हेयरडू

Diwali: रेड साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज नहीं, ट्राई करें ये 5 ज्वेलरी

दिवाली में पहनें सारा अली खान सी बनारसी लहंगा, मिलेगा रॉयल नवाबी लुक

पहली दिवाली में लगेंगी खानदानी रईस, पहनें मीरा राजपूत सी 7 साड़ियां