दिवाली पार्टी में दिखेगा देसी ग्लैम, चुनें पलक तिवारी जैसे साड़ी लुक
Other Lifestyle Oct 19 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
बॉर्डर वर्क ब्लैक साड़ी
दिवाली पर क्लासी क्वीन दिखने के लिए पलक तिवारी जैसी बॉर्डर ब्लैक साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज पहना है। आप गोल्डन या सिल्वर ब्रालेट और चोकर नेकलेस संग लुक पूरा करें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी
सितारा वर्क पर ऑर्गेंजा साड़ी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए पफेक्ट है। लाल-पीले जैसे वाइब्रेंट कलर से बोर हो चुकी हैं तो इसे ट्राई करें। ऐसी साड़ी सेटल मेकअप और हैवी ब्लाउज संग खिलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
नेट साड़ी की डिजाइन
दिवाली पर आप एंब्रॉयडरी वर्क नेट साड़ी भी चुन सकती है। पलक ने ऑफ शोल्डर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। आप भी नो ज्वेलरी और न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन वर्क साड़ी
डबल शेड साड़ी कम पैसों में रॉयल लुक देती है। पलक ने पर्पल-पिंक कॉम्बिनेशन साड़ी को मल्टी स्ट्रिप डीप नेक ब्लाउज संग चुना। साथ में स्मोकी मेकअप लुक इंहेंस कर रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
शिमरी रेड साड़ी
1 हजार रुपए के अंदर शिमरी फैब्रिक पर सोबर रेड साड़ी खरीदें। ये दिवाली पर गॉर्जियस लुक देगी। आप आउटफिट को डीप नेक ब्लाउज और चांद बालियों के साथ हॉट+ग्लैमरस बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साटन साड़ी
साटन फैब्रिक+फ्लोरल प्रिंट फैशन आजकल लड़कियों को खूब पसंद आ रहा है। ये कंफर्ट और स्टाइल एक साथ देती है। आप इसे प्रिंटेड या कॉटन ब्लाउज के साथ टीमअप कर खूबसूरत लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन प्रिंट साड़ी
ज्यादा बजट नहीं है तो Minimal लुक रीक्रिएट करते हुए कॉटन साड़ी चुनें। पलक ने ग्रीन कलर साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज गुलाबी रंग का चुना। आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग लुक पूरा करें।