Hindi

Instant Diwali Decor: मिनटों में सजेगा हॉल, दिवाली पर ऐसे करें डेकोर

Hindi

फूलों से रंगोली बनाएं

रंगोली से डिजाइन बनाने में ज्यादा वक्त लगेगा, ऐसे में इंस्टेंट डोकर के लिए आप इस तरह हॉल में फूलों की पंखुड़ी से रंगोली बनाएं और ऊपर कैंडल या दीया रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

उरली डेकोर करें

सेंटर टेबल या फिर साइड में एक बड़ा और दो- तीन छोटे और अलग साइज में उरली रखें। उरली में पानी भरकर फूल और पंखुडियां रखें, साथ ही कैंडल भी जलाएं, ये एस्थेटिंक और फेस्टीव लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कांच के वास से करें डेको

कांच के वास में फूल डालें और पानी भी भरें। ऊपर में तेल डालें ये फिर कैंडल डालकर जला दें, ये भी काफी लग्जरी और क्लासी लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वाइन गिलास से करें डेकोर

इंस्टाग्राम पर इस साल वाइन गिलास में दिवाली डेकोर काफी वायरल हो रहा है। आप भी गिलास में ऐसे गुलाब, गेंदा और दूसरे फूल डालकर उलटा रखें। अब स्टेंड वाले साइड में कैंडल रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मटकी और फूलों से सजाएं घर

दिवाली में ये डेकोर भी खूब पसंद किया जाता है। इसके लिए दो मटकी को एक के ऊपर एक रखें। ऊपर वाली मटकी को झुकाकर उसमें गेंदे का माला डालकर उसे नीचे की ओर इस तरह लाकर गोल कर दीया रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

आम के पत्ते से इंस्टेंट डेकोर

लीविंग एरिया के वॉल को डेकोर करने के लिए 3 आम के पत्ते और एक गेंदा या सेवती का फूल लेकर स्टेपलर से चिपकाएं। ऐसे ही और बनाकर दीवार में टेप से चिपका लें। आस पास फूलों की लड़ी लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉल दीया होल्डर और पॉट डेकोर

आसपास के दीवार और फ्लोर को सजाने के लिए ऐसे दीया होल्डर या फिर लड़ी लगाएं। नीचे में ऐसे ब्रास पॉट में पानी और फूल डालकर कैंडल जलाएं आपका कॉर्नर भी इस तरह मिनटों में डेकोर हो जाएगा।

Image credits: Pinterest

लक्ष्मी पूजा में लगें संस्कारी, चुनकर पहनें श्वेता तिवारी सी 6 साड़ी

राजपूती पोशाक से पाएं करीना का नवाबी लुक, 2K में करें रिक्रिएट

Ganesh Inspired Baby Boy Names: दीपावली पर जन्मे बच्चे के लिए रखें श्री गणेश जैसा शुभ नाम

दिवाली में सोनपरी सी सुंदर दिखेगी बिटिया, पहनाएं 7 फैंसी फ्रॉक और लहंगा