Hindi

दिवाली पर दिखेंगी कुड़ी पटाखा, पहनें सारा अली खान से 7 एथनिक वियर

Hindi

गोटा पट्टी लहंगा

लहंगा भी दिवाली में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह के लहंगा को आप अच्छे से स्टाइल कर दिवाली में वियर करें और दिखें सबसे क्लासी और सुंदर।

Image credits: Pinterest
Hindi

चूड़ीदार सूट

चूड़ी दार सूट से एलिगेंट आज के टाइम में कुछ और नहीं, इस तरह सिल्क या बनारसी या फिर इन दिनों टिशू फैब्रिक के सूट काफी ट्रेंड में है, जिसे आप दिवाली के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

साड़ी से सुंदर कोई और आउटफिट ही नहीं। दिवाली में सारा अली खान की तरह ब्यूटीफुल दिखना है, तो इस तरह मां की फ्लोर साड़ी से भी सुंदरता बढ़ा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी प्लाजो सूट

बांधनी की सुंदरता त्योहारों में कई गुना तक बढ़ जाती है। ऐसे में आप इस तरह सिंपल सोबर बांधनी प्लाजो सूट भी ले सकती हैं। ये दिवाली लुक के लिए परफेक्ट पीस है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल सूट

सिंपल सोबर और रॉयल लुक चाहिए, तो आफ इस तरह साटन सिल्क में फ्लोरल सूट भी पहन सकती हैं। बॉटम में प्लाजो या शरारा दोनों ही फेस्टीव लुक के लिए बेस्ट रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

अनाकली सूट विथ लहंगा

हैवी सेलेब्स लुक चाहिए तो अपने लहंगे के साथ इस तरह अनारकली पेयर कर सकती हैं। आप चाहें तो अपनी पुरानी लहंगा और फ्लेयर्ड सूट को पेयर कर लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीपैनल बनारसी सिल्क लहंगा

दिवाली पर दिखना चाहती हैं कुड़ी पटाखा, तो इस तरह मल्टीपैनल स्टाइल में बनारसी सिल्क लहंगा भी पहन सकती हैं। लंहगा की ये डिजाइन आपकी सुंदरता को बढ़ाएगी।

Image credits: Instagram

जेनजी गर्ल का स्वेग होगा टॉप नॉच, दिवाली पर पहनें राशा थडानी से 6 सूट

अमावस की रात चमकेंगे हाथ, दिवाली पर लगाएं हाफ मून मेहंदी डिजाइन

Instant Diwali Decor: मिनटों में सजेगा हॉल, दिवाली पर ऐसे करें डेकोर

लक्ष्मी पूजा में लगें संस्कारी, चुनकर पहनें श्वेता तिवारी सी 6 साड़ी