Hindi

जेनजी गर्ल का स्वेग होगा टॉप नॉच, दिवाली पर पहनें राशा थडानी से 7 सूट

Hindi

एंब्रॉयडेड गरारा सूट

बारी धागा और सीक्वेंस एंब्रॉयरी के काम के साथ राशा थडानी की ये खूबसूरत गरारा सूट दिवाली लुक के लिए परफेक्ट है। इसमें सीक्वेंस का काम इसे अलग शाइन दे रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

जेकेट स्टाइल गरारा सूट

इंडो वेस्टर्न लुक चाहिए, तो ये इस गरारा सूट को ले सकते हैं। राशा थडानी के इस जेकट स्टाल इंडो वेस्टर्न पैटर्न सूट को लोगों ने खूब पसंद किया था।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल एंब्रॉयडड सूट

फ्लोर एंब्रॉयडरी और प्रिंट के साथ सूट की ये डिजाइन भी शानदार है। इस सूट में राशा थडानी सिंपल सोबर और एलिगेंट लग रही हैं। दिवाली में आप भी इस तरह का सटल लुक पा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लेयर्ड सूट विथ फ्लोरल दुपट्टा

गरारा-शरारा से हटके चाहिए तो इस तरह फ्लेयर्ड सूट ले सकती हैं। इसमें नीचे घेर वाली प्लाजो और फ्लोरल दुपट्टा मिल जाएगा, जो सूट की सुंदरता बढ़ाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

बांधनी प्रिंट सूट

बांधनी स्टाइल में सूट की ये डिजाइन दिवाली में पटाखा लुक के लिए शानदार है। इस तरह की खूबसूरत सूट आपक दिवाली नाइट के लिए पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क ब्लेंड सूट पेंट

सिल्क ब्लेंड में लाइट ग्रिन कलर की एंब्रॉयडरी वाली सूट भी लाजवाब है। अगर आपको लाल, पीला, नीला नहीं पसंद तो आप इस तरह की सुंदर सूट ले सकती हैं। ये काफी खूबसूरत और फैंसी लगता है।

Image credits: pinterest

अमावस की रात चमकेंगे हाथ, दिवाली पर लगाएं हाफ मून मेहंदी डिजाइन

Instant Diwali Decor: मिनटों में सजेगा हॉल, दिवाली पर ऐसे करें डेकोर

लक्ष्मी पूजा में लगें संस्कारी, चुनकर पहनें श्वेता तिवारी सी 6 साड़ी

राजपूती पोशाक से पाएं करीना का नवाबी लुक, 2K में करें रिक्रिएट