Hindi

भाई दूज पर चमकें अवनीत कौर स्टाइल में, देखें 7 फैंसी सूट डिजाइन

Hindi

मल्टीकलर सलवार सूट

भाई दूज पर स्टाइलिश दिखते हुए अवनीत कौर की तरह मल्टीकलर सूट पहनें। यहां नेकलाइन डीप और हेमलाइन गोल्डन लेस पर है। आप मिनिमल इयररिंग्स और न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram- avneetkaur_13
Hindi

सिल्क सलवार सूट

पर्पल कलर के गला बंद सिल्क सूट में अवनीत का जादू देखते बन रहा है। बाजार में 2K तक मिलता-जुलता डिजाइन मिल जाएगा। ये भाई दूज के अलावा शादी-पार्टी के लिए भी बढ़िया विकल्प है।

Image credits: instagram- avneetkaur_13
Hindi

प्रिंटेड अनारकली सूट

ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं तो प्रिंटेड पैटर्न पर फुल लेंथ कुर्ती चुनें। अनवीत ने इसे नारंगी दुपट्टे संग पहना है, आप सफेद दुपट्टा चुनें। साथ में पिंकिशन मेकअप खिलेगा।

Image credits: instagram- avneetkaur_13
Hindi

गोटा-पट्टी सलवार सूट

3 हजार रु तक सिल्क फैब्रिक पर गोटा-पट्टी सूट खरीदा जा सकता है। ये यंग गर्ल्स पर खूब प्यारा लगता है। आप इसे सलवार या सिगरेट पैंट पर चुनें। साथ में मल्टीकलर ज्वेलरी प्यारी दिखेगी

Image credits: instagram- avneetkaur_13
Hindi

सिंपल प्लाजो कुर्ता सेट

बजट की टेंशन है तो रेड कलर प्लाजों के साथ प्रिंटेड कुर्ती करें। आप अवनीत जैसा लुक 1k में रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सुंदरता बढ़ा देगी।

Image credits: instagram- avneetkaur_13
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट डिजाइन

1500 रुपए तक फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट की एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस पैटर्न पर इसे चुना है। आप चाहे तो बैकलेस या फुल स्लीव में खूबसूरत हसीना लग सकती हैं। 

Image credits: instagram- avneetkaur_13
Hindi

डीप नेक फुल लेंथ सूट

रीविंग लुक पसंद हैं तो मधुबनी वर्क+ हैवी एंब्रॉयडरी पर ऐसा फुल लेंथ सूट भी बढ़िया रहेगा। एक्ट्रेस ने यू नेक पर इसे कैरी करते हुए मेकअप बिल्कुल सेटल रखा है। 

Image credits: instagram- avneetkaur_13

पैरों की मेहंदी बचाएगी पायल-बिछिया का खर्चा, देखें 7 लेटेस्ट डिजाइन

ननद को पीछे छोड़ कपूर खानदान की बहू ने ढाया कहर, Alia का दिवाली लुक हुआ वायरल

भाई दूज में बैक हैंड में लगाएं 7 मिनिमल मेहंदी, 5 मिनट में सज जाएंगे हाथ

दिवाली पर दिखेंगी कुड़ी पटाखा, पहनें सारा अली खान से 7 एथनिक वियर