Hindi

7 अदाकारों के दिवाली एथनिक लुक, 5वें नंबर की हीरोइन उड़ा देगी होश

Hindi

पिंक चिकनकारी कुर्ती विद धोती

आलिया भट्ट दिवाली के दिन कुछ इस अंदाज में नजर आईं। शियरी चिकनकारी कुर्ती के साथ उन्होंने ग्रीन धोती स्टाइल किया था। उनका लुक काफी जानदार था।

Image credits: instagram
Hindi

सरगुन मेहता

एक्ट्रेस सरगुन मेहता दिवाली वाइब्स में पूरी तरह नजर आईं। गोल्डन काफ्तान सीक्वेंस वर्क ड्रेस में वो गॉर्जियस नजर आईं। उनके इस लुक को आप वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शिवांगी जोशी की सादगी

दिवाली पर शिवांगी जोशी न लाइट कलर की टिशू साड़ी स्टाइल किया। साड़ी के साथ रेड कलर का कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज जोड़ा। उनका लुक क्लासिक लग रहा था।

Image credits: instagram
Hindi

जेनेलिया का रेड सूट

जेनेलिया डिसूजा ने दिवाली पर सबसे अलग दिखीं। रेड कलर के सूट के साथ उन्होंने प्लाजो स्टाइल किया था। बालों में गुलाब लगाकर उन्होंने बताया कि घर की लक्ष्मी तो वही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोनम कपूर लॉन्ग सूट

दिवाली पर सोनम कपूर ने मल्टीकलर सूट पहन रखा था। लॉन्ग सूट के साथ उन्होंने प्लोज स्टाइल किया था। सिंपल और सोबर लुक के साथ उन्होंने दिवाली मनाया।

Image credits: instagram
Hindi

अनन्या का पिंक सूट

दिवाली में अनन्या पांडे कुछ इस अंदाज में दिखीं। गुलाबी सिल्वर वर्क सूट के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा लिया था।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक अनारकली सूट में सारा अली खान

सारा अली खान दिवाली सेलिब्रेशन के लिए ब्लैक अनारकली सूट लिया था। जिस पर सीक्वेंस का हैवी वर्क था। उनका यह लुक बहुत ही प्यारा लग रहा था। 

Image credits: instagram

ठंड में होगा गर्मी का एहसास, खरीदें स्टाइलिश वेलवेट साड़ी

भाई दूज की फोटो आएगी पिक्चर परफेक्ट, पहनें अंकिता लोखंडे सी 7 साड़ियां

भाई दूज पर चमकें अवनीत कौर स्टाइल में, देखें 7 फैंसी सूट डिजाइन

पैरों की मेहंदी बचाएगी पायल-बिछिया का खर्चा, देखें 7 लेटेस्ट डिजाइन