Hindi

ठंड में होगा गर्मी का एहसास, खरीदें स्टाइलिश वेलवेट साड़ी

Hindi

वेलवेट साड़ी डिजाइन

ठंड के साथ वेडिंग सीजन की भी शुरुआत भी हो जाएगी। ऐसे में आप भी साड़ी खरीदने की सोच रही हैं तो इस बार थोड़ा पैसा खर्च करते हुए वेलवेट साड़ी की फैंसी डिजाइन को च्वाइस बना सकती हैं। 

Image credits: Velvet Saree
Hindi

बॉर्डर वर्क वेलवेट साड़ी

बॉर्डर वर्क वेलवेट साड़ी शादी-ब्याह सेसी लुक के लिए परफेक्ट है। यहां ग्रे कलर साड़ी पर मरून रंग की पट्टी लगी है। आप इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन या डीप नेक ब्लाउज संग वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी वर्क वेलवेट साड़ी

फेस्टिव सीजन में एंब्रॉयडरी वर्क पर ऐसी साड़ी हर क्लोसेट में होनी चाहिए। यहां वन स्ट्रिप ब्लाउज और ग्रीन कलर स्टोन नेकलेस पहना है, आप भा ऐसा लुक रीक्रिएट कर खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल रेड साड़ी

मरून रेड साड़ी कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। आप भी वेलवेट फैब्रिक पर इसे खरीद सकती है। यहां मैचिंग ब्लाउज पहना है, आप इसे गोल्डन या मिरर वर्क ब्लाउज के साथ रिप्लेस करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लेस वर्क वेलवेट साड़ी की डिजाइन

छोटे-छोटे स्टोन पर वेलवेट साड़ी की डिजाइन बहुत प्यारी लगती है। आप इसे ऑनलाइन 1200 रुपए तक खरीद सकते हैं। ये कोर्सेट और डीप नेक ब्लाउज के साथ खूब खिलेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

लहंगा डिजाइन वेलवेट साड़ी

शादी-ब्याह में लहंगा वेलवेट साड़ी गॉर्जियस लगती है। फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये मैचिंग ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स संग कंप्लीट करें।

Image credits: our own
Hindi

डबल शेड वेलवेट साड़ी

डबल शेड में वेलवेट साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है। यहां साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर व्हाइट एंब्रॉयडरी की गई है। बाजार में 2-3 हजार रुपए में ऐसी साड़ी में मिल जाएगी। 

Image credits: our own

भाई दूज की फोटो आएगी पिक्चर परफेक्ट, पहनें अंकिता लोखंडे सी 7 साड़ियां

भाई दूज पर चमकें अवनीत कौर स्टाइल में, देखें 7 फैंसी सूट डिजाइन

पैरों की मेहंदी बचाएगी पायल-बिछिया का खर्चा, देखें 7 लेटेस्ट डिजाइन

ननद को पीछे छोड़ कपूर खानदान की बहू ने ढाया कहर, Alia का दिवाली लुक हुआ वायरल