ठंड में होगा गर्मी का एहसास, खरीदें स्टाइलिश वेलवेट साड़ी
Other Lifestyle Oct 21 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
वेलवेट साड़ी डिजाइन
ठंड के साथ वेडिंग सीजन की भी शुरुआत भी हो जाएगी। ऐसे में आप भी साड़ी खरीदने की सोच रही हैं तो इस बार थोड़ा पैसा खर्च करते हुए वेलवेट साड़ी की फैंसी डिजाइन को च्वाइस बना सकती हैं।
Image credits: Velvet Saree
Hindi
बॉर्डर वर्क वेलवेट साड़ी
बॉर्डर वर्क वेलवेट साड़ी शादी-ब्याह सेसी लुक के लिए परफेक्ट है। यहां ग्रे कलर साड़ी पर मरून रंग की पट्टी लगी है। आप इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन या डीप नेक ब्लाउज संग वियर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी वर्क वेलवेट साड़ी
फेस्टिव सीजन में एंब्रॉयडरी वर्क पर ऐसी साड़ी हर क्लोसेट में होनी चाहिए। यहां वन स्ट्रिप ब्लाउज और ग्रीन कलर स्टोन नेकलेस पहना है, आप भा ऐसा लुक रीक्रिएट कर खूबसूरत लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल रेड साड़ी
मरून रेड साड़ी कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। आप भी वेलवेट फैब्रिक पर इसे खरीद सकती है। यहां मैचिंग ब्लाउज पहना है, आप इसे गोल्डन या मिरर वर्क ब्लाउज के साथ रिप्लेस करें।
Image credits: Instagram
Hindi
लेस वर्क वेलवेट साड़ी की डिजाइन
छोटे-छोटे स्टोन पर वेलवेट साड़ी की डिजाइन बहुत प्यारी लगती है। आप इसे ऑनलाइन 1200 रुपए तक खरीद सकते हैं। ये कोर्सेट और डीप नेक ब्लाउज के साथ खूब खिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लहंगा डिजाइन वेलवेट साड़ी
शादी-ब्याह में लहंगा वेलवेट साड़ी गॉर्जियस लगती है। फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये मैचिंग ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स संग कंप्लीट करें।
Image credits: our own
Hindi
डबल शेड वेलवेट साड़ी
डबल शेड में वेलवेट साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है। यहां साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर व्हाइट एंब्रॉयडरी की गई है। बाजार में 2-3 हजार रुपए में ऐसी साड़ी में मिल जाएगी।