Hindi

भाई बहन का रिश्ता बनेगा और मजबूत, भाई दूज पर भेजें 10 प्यारे मैसेज

Hindi

हैप्पी भाई दूज 2025

भाई बहन का रिश्ता है सबसे प्यारा, इसमें छुपा है सारा संसार हमारा। भाई दूज के दिन बस यही दुआ है, भाई का जीवन रहे खुशियों से भरा सारा।

Image credits: Freepik
Hindi

भाई दूज मैसेज

बहन की दुआओं में जादू है भाई, तू मुस्कुराए यही मेरी ख्वाहिश है सच्ची। हैप्पी भाईदूज भाई

Image credits: Freepik
Hindi

भाई दूज कोट्स

भाई दूज पर ये दिल से कहना, तेरा साथ है तो दुनिया सुहानी लगे।

Image credits: Freepik
Hindi

भाई दूज विशेज इन हिंदी

तेरी रक्षा की डोर नहीं भाई, मेरा विश्वास है जो सदा तेरे संग है।

Image credits: Freepik
Hindi

भाई दूज मैसेज इन हिंदी

भाई दूज का दिन है आया, बहना ने थाली सजाया, दुआओं में मांगी बस इतनी खुशी, मेरे भैया का जीवन मुस्कुराया।

Image credits: Freepik
Hindi

भाई दूज फेसबुक स्टेटस

तू दूर है फिर भी पास है, तेरी यादों में हर एहसास है, भाई दूज के दिन यही कहते हैं हम, तेरा होना हमारे लिए खास है।

Image credits: Pinterest
Hindi

भाई दूज व्हाट्सएप स्टेटस

भाई दूज का पावन पर्व है आया, बहन ने प्यार से तिलक लगाया। जो रिश्ता सच्चे दिल से निभाया, वही भाई-बहन का बंधन कहलाया।

Image credits: Pinterest
Hindi

बहनों के लिए भाई दूज की बधाई संदेश

सूरज की तरह चमके तेरी जिंदगी, फूलों की तरह महके तेरी जिंदगी, भाई दूज पर यही दुआ है मेरी, खुशियों से भर जाए तेरी जिंदगी।

Image credits: Freepik
Hindi

भाई के लिए भाई दूज मैसेज

भाई के बिना बहन अधूरी, बहन के बिना भाई मजबूरी, दोनों का रिश्ता है बहुत जरूरी। हैप्पी भाई दूज भइया

Image credits: Freepik
Hindi

भाई दूज इंस्टा स्टोरी इन हिंदी

तिलक लगाए बहना प्यारी, आरती उतारे स्नेह की धारा, दुआ करे खुश रहे तू सदा, यही तो है भाई दूज का नजारा

Image credits: Freepik

आंचल पर होंगे सितारे, भाईदूज पर पहनें जाल वर्क साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

गोवर्धन पूजा में दिखें गोपियों सी सुंदर! पहनें Kiran Lace बॉर्डर की 7 साड़ी

7 अदाकारों के दिवाली एथनिक लुक, 5वें नंबर की हीरोइन उड़ा देगी होश

ठंड में होगा गर्मी का एहसास, खरीदें स्टाइलिश वेलवेट साड़ी