भाई बहन का रिश्ता है सबसे प्यारा, इसमें छुपा है सारा संसार हमारा। भाई दूज के दिन बस यही दुआ है, भाई का जीवन रहे खुशियों से भरा सारा।
बहन की दुआओं में जादू है भाई, तू मुस्कुराए यही मेरी ख्वाहिश है सच्ची। हैप्पी भाईदूज भाई
भाई दूज पर ये दिल से कहना, तेरा साथ है तो दुनिया सुहानी लगे।
तेरी रक्षा की डोर नहीं भाई, मेरा विश्वास है जो सदा तेरे संग है।
भाई दूज का दिन है आया, बहना ने थाली सजाया, दुआओं में मांगी बस इतनी खुशी, मेरे भैया का जीवन मुस्कुराया।
तू दूर है फिर भी पास है, तेरी यादों में हर एहसास है, भाई दूज के दिन यही कहते हैं हम, तेरा होना हमारे लिए खास है।
भाई दूज का पावन पर्व है आया, बहन ने प्यार से तिलक लगाया। जो रिश्ता सच्चे दिल से निभाया, वही भाई-बहन का बंधन कहलाया।
सूरज की तरह चमके तेरी जिंदगी, फूलों की तरह महके तेरी जिंदगी, भाई दूज पर यही दुआ है मेरी, खुशियों से भर जाए तेरी जिंदगी।
भाई के बिना बहन अधूरी, बहन के बिना भाई मजबूरी, दोनों का रिश्ता है बहुत जरूरी। हैप्पी भाई दूज भइया
तिलक लगाए बहना प्यारी, आरती उतारे स्नेह की धारा, दुआ करे खुश रहे तू सदा, यही तो है भाई दूज का नजारा
आंचल पर होंगे सितारे, भाईदूज पर पहनें जाल वर्क साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन
गोवर्धन पूजा में दिखें गोपियों सी सुंदर! पहनें Kiran Lace बॉर्डर की 7 साड़ी
7 अदाकारों के दिवाली एथनिक लुक, 5वें नंबर की हीरोइन उड़ा देगी होश
ठंड में होगा गर्मी का एहसास, खरीदें स्टाइलिश वेलवेट साड़ी